Care Life Sciences: लखनऊ, 60 फीट रोड फैजुल्लागंज स्थित सुभाष चंद्र बोस इंटर कॉलेज के पास एक नई स्वास्थ्य सेवाओं की पहल के रूप में ‘केयर लाइफ साइंस’ नामक डिस्ट्रीब्यूटरशिप एवं थोक विक्रेता प्रतिष्ठान का भव्य शुभारंभ किया गया। यह प्रतिष्ठान अंग्रेजी दवाओं, आयुर्वेदिक उत्पादों एवं सर्जिकल उपकरणों की संपूर्ण रेंज के लिए समर्पित है।
शुभारंभ समारोह में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सेंट्रल ज़ोन लखनऊ के पुलिस महानिरीक्षक एनके सिंह ने फीता काटकर प्रतिष्ठान का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने केयर लाइफ साइंस की टीम को शुभकामनाएं दीं और क्षेत्रवासियों को गुणवत्तापूर्ण, किफायती व भरोसेमंद दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार संजय चतुर्वेदी एवं दिलीप पांडे के साथ कई गणमान्य अतिथि, समाजसेवी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रतिष्ठान न केवल क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएगा।
स्थानीय निवासियों ने इस स्वास्थ्य प्रतिष्ठान के शुभारंभ का स्वागत करते हुए इसे क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक बदलाव की दिशा में कदम बताया। सभी ने विश्वास जताया कि यह संस्था आने वाले समय में लोगों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को सहजता से पूरा करेगी।
Discussion about this post