Ayushman Mandir: दिल्ली सरकार अगले सप्ताह राजधानी में 34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन करने जा रही है। यह इस योजना के दूसरे चरण की शुरुआत होगी। वर्तमान में दिल्ली में 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर पहले से ही संचालित हो रहे हैं। इस विस्तार के साथ इन केंद्रों की कुल संख्या बढ़कर 67 हो जाएगी।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि इस सप्ताह हम 34 और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (Ayushman Mandir) का उद्घाटन करेंगे। तीसरे चरण में इनकी संख्या बढ़ाकर 80 की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पहल स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने और दिल्लीवासियों को बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि यह कदम पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा उपेक्षित स्वास्थ्य ढांचे में सुधार लाने की दिशा में एक “सुधारात्मक प्रयास” है। उन्होंने कहा, “ये केवल इमारतें नहीं हैं, बल्कि प्राथमिक देखभाल और रोकथाम के केंद्र हैं — जो पहले की सरकारों की नीति में अनुपस्थित थे।”
जिलावार विस्तार की योजना
नई घोषणाओं के तहत केंद्र दिल्ली के विभिन्न इलाकों में खोले जाएंगे:
- मध्य दिल्ली में लगभग 5 नए केंद्र
- पूर्वी दिल्ली में 4 केंद्र
- उत्तर-पूर्व, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पूर्व और पश्चिमी दिल्ली में भी कई केंद्र प्रस्तावित हैं।
इनमें से अधिकांश केंद्र मौजूदा मोहल्ला क्लीनिकों, डिस्पेंसरियों और पॉलिक्लीनिकों को अपग्रेड करके विकसित किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Chinese Medical Equipment से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा, भारतीय कंपनियों ने जताई चिंता
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने की थी पहले चरण की शुरुआत
पिछले महीने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके कैबिनेट मंत्रियों ने 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर (Ayushman Mandir) और 17 जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन किया था। सरकार का लक्ष्य राजधानी में 1,100 से अधिक ऐसे केंद्र स्थापित करना है।
आयुष्मान भारत योजना से जुड़ा है यह अभियान
आयुष्मान आरोग्य मंदिर (Ayushman Mandir) केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का हिस्सा हैं। दिल्ली में भाजपा सरकार के आने के बाद, राज्य सरकार ने इस महीने की शुरुआत में केंद्र के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर कर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) को लागू किया — जो पार्टी का एक प्रमुख चुनावी वादा भी था।
320 करोड़ का प्रस्तावित बजट
प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए सरकार ने 320 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया है। इस राशि से 400 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स (HWC) और आयुष्मान आरोग्य मंदिर (AAM) स्थापित किए जाएंगे।
Discussion about this post