447 Medicos Graduate from ESIC Medical College: भारत रत्न सी. सुब्रमण्यम ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में हाल ही में आयोजित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, फरीदाबाद के द्वितीय दीक्षांत समारोह में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर कुल 447 छात्रों ने स्नातक उपाधि प्राप्त की, जिनमें 2016 से 2019 बैच के प्रत्येक से 100 छात्र और 47 पीजी छात्र शामिल थे।
डॉ. मांडविया ने अपने प्रेरणादायक भाषण में कहा कि स्वस्थ नागरिक ही स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र की नींव होता है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के अग्रदूत हैं, जो न केवल इलाज करते हैं, बल्कि समाज में स्वस्थ जीवनशैली और जागरूकता का प्रचार भी करते हैं।
डॉक्टरों से की ग्रामीण सेवा की अपील
नव-उदीयमान डॉक्टरों को संबोधित करते हुए डॉ. मांडविया ने नैतिकता, समर्पण और सेवा भावना को अपने पेशे का मूल मंत्र बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जीवन में मेडल सिर्फ पड़ाव हैं, असली पुरस्कार उन जिंदगियों में है जिन्हें आप छुएंगे।
उन्होंने युवा डॉक्टरों से आग्रह किया कि वे ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में सेवा करें, जमीनी हकीकत को समझें और स्वास्थ्य सेवा को सुलभ, सस्ती और नैतिक बनाए रखें।
यह भी पढ़ें: Breast Cancer Medicine: ब्रिटेन में ब्रेस्ट कैंसर की नई दवा को मंजूरी, हर साल 1,000 से ज्यादा महिलाओं को मिलेगा फायदा
विकसित भारत 2047: डॉक्टरों की अहम भूमिका
डॉ. मांडविया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत विकसित भारत 2047 की परिकल्पना का उल्लेख करते हुए कहा, “यह सिर्फ प्रधानमंत्री का सपना नहीं, 140 करोड़ भारतीयों की सामूहिक जिम्मेदारी है।” उन्होंने कहा कि हर परामर्श, हर जीवन रक्षा इस सपने को साकार करने में योगदान देती है।
समारोह के अंत में उन्होंने स्नातक छात्रों को एक गूढ़ विचार सौंपा “देश कैसे स्वस्थ रहे?” और कहा कि यही सवाल उनके कार्य, आचरण और सेवा मार्गदर्शन का आधार होना चाहिए।
उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन
2016 से 2019 बैच के छात्रों ने अकादमिक रूप से बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रथम प्रोफेशनल परीक्षा में 3, द्वितीय में 7, तृतीय में 6 और अंतिम प्रोफेशनल परीक्षा में 7 छात्रों ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया। इनमें 7 छात्र IPs (इंश्यर्ड पर्सन) के बच्चे हैं, जो संस्थान की समावेशी नीति और प्रतिभा को प्रोत्साहन दर्शाते हैं।
पीजी छात्रों की उपलब्धियां
पीजी छात्रों ने विभिन्न विशेषज्ञताओं में उल्लेखनीय रैंक प्राप्त की:
- प्रथम स्थान: डर्मेटोलॉजी, IHBT, ENT, पैथोलॉजी, रेडियो-डायग्नोसिस सहित 7 विषयों में
- द्वितीय स्थान: कम्युनिटी मेडिसिन, स्त्री एवं प्रसूति रोग समेत 3 विषयों में
- तृतीय स्थान: माइक्रोबायोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स समेत 3 विषयों में
इस समारोह में ESIC के महानिदेशक अशोक कुमार सिंह, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और ESIC के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Discussion about this post