Rice Water for Skin Care: चावल का पानी सेहत के साथ-साथ स्किन केयर लिए भी लाभदायक है। हमने अक्सर देखा है कि लोग वजन बढ़ाने के लिए चावल के पानी का सेवन करते हैं। वहीं, चावल के पानी को फेस पैक या क्लींजर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। चावल के पानी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो स्किन को हेल्दी रखने में मदद करते हैं।
चावल के पानी से किसी भी समय चेहरा धो सकते हैं। लेकिन, अगर सुबह चावल के पानी से मुंह धोएंगे, तो इससे दिनभर त्वचा फ्रेश-फ्रेश फील होगा। इतना ही नहीं, चावल का पानी स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को भी दूर करता है। तो आइए, जानते हैं चावल के पानी (Rice Water for Skin Care) से चेहरा धोने के फायदे-
चावल के पानी से चेहरा धोने के फायदे
स्किन बेदाग बनेगी
चावल के पानी से चेहरा धोने से स्किन बेदाग बनती है। अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे या टैनिंग आदि है, तो चावल के पानी से चेहरा धोना फायदेमंद हो सकता है। चावल के पानी में एलेंटोइन होता है, तो स्किन को रिपेयर करने में मदद करता है और दाग-धब्बे भी मिटाता है।
बनाए ग्लोइंग स्किन
दल और बेजान त्वचा की समस्या से परेशान लोगों को चावल के पानी का इस्तेमाल फेस पैक या क्लींजर के तौर पर जरूर करना चाहिए। या फिर फिर आप इससे मुंह भी धो सकते हैं। चावल के पानी में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं। एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को फ्री रेडिकल्स से भी बचाते हैं।
त्वचा को बनाए मुलायम
स्किन ड्राई वालों के लिए चावल का पानी लाभदायक साबित हो सकता है। इससे त्वचा की ड्राईनेस कम होती है, साथ ही त्वचा कोमल और मुलायम बनती है।
मुंहासों से छुटकारा दिलाए
चेहरे के मुंहासों से परेशान लोगों के लिए चावल का पानी किसी अमृत से कम नहीं है। अगर आपके चेहरे पर एक्ने या मुंहासे हैं, तो आप चावल के पानी से चेहरा धो सकते हैं। चावल का पानी त्वचा से मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को नष्ट करता है। आप रोजाना चावल के पानी से चेहरा धोकर एक्ने फ्री स्किन पा सकते हैं।
झुर्रियां दूर करे
चावल का पानी में एंटी-एजिंग के गुण पाए जाते हैं, जो चेहरे की झुर्रियों को काम करता है। अगर आपके चेहरे पर कम उम्र में ही झुर्रियां और फाइन लाइंस नजर आने लगी हैं, तो आप चावल के पानी को पैक या क्लींजर उपयोग कर झुर्रियों की समस्या कम कर सकते हैं। या फिर चावल का पानी मुंह भी धो सकते हैं, जो आपकी स्किन को जवान बनाए रखने में मदद करता है।
Discussion about this post