Akola News: एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से कथित तौर पर बदसलूकी करते हुए एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में अधिकारी डॉक्टर को गाली देते और धमकी देते हुए दिखाई दे रहा है।
यह घटना महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले (Akola News) के दहीहंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की है। जानकारी के अनुसार, सब-इंस्पेक्टर प्रभुदास गडलींगे नशे की हालत में स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और वहां मौजूद डॉक्टर सागर कलास्कर पर ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित रहने का आरोप लगाया।
वीडियो में वह कहते सुने जा सकते हैं, “तुम यहाँ मौजूद नहीं हो। मैं तुम्हारे खिलाफ केस दर्ज करूंगा और तुम्हें सस्पेंड करवा दूंगा। जज मेरा रिश्तेदार है। मैं क्लास टू ऑफिसर हूं।”
रविवार को बंद रहता है ओपीडी, लेकिन डॉक्टर ड्यूटी पर थे मौजूद
डॉ. सागर कलास्कर, जो 2023 से इस केंद्र में कार्यरत हैं, ने बताया कि रविवार को ओपीडी सेवाएं बंद रहती हैं लेकिन आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं जारी थीं। उसी दौरान सब-इंस्पेक्टर गडलींगे केंद्र पहुंचे और बिना पूरी जानकारी लिए हुए बदतमीजी पर उतर आए।
यह भी पढ़ें: JIPMER शुरू करेगा भारत का पहला MBBS-BAMS कोर्स, एलोपैथी और आयुर्वेद अब एक साथ
Akola News: डॉक्टर की शिकायत पर हुआ तत्काल निलंबन
पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद डॉ. कलास्कर ने संबंधित पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर हाल ही में नियुक्त पुलिस अधीक्षक (SP) अर्चित चंदक ने तत्काल प्रभाव से सब-इंस्पेक्टर प्रभुदास गडलींगे को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
Akola News: विभागीय जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई
पुलिस विभाग द्वारा बताया गया है कि विभागीय जांच के बाद तथ्य सामने आने पर आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस मामले ने एक बार फिर पुलिस के आचरण पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर जब यह एक ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के साथ हुआ हो।
Discussion about this post