Drugs Alert: इंडियन फार्माकोपिया कमीशन (IPC) ने अगस्त माह के लिए जारी अपनी ताज़ा ड्रग सेफ्टी अलर्ट रिपोर्ट में दो आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली दवाओं ट्रानेक्सामिक एसिड (Tranexamic Acid) और मेटोक्लोप्रामाइड (Metoclopramide) से जुड़े संभावित प्रतिकूल प्रभाव (Adverse Drug Reactions – ADRs) की चेतावनी दी है।
आईपीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रानेक्सामिक एसिड, जिसका उपयोग असामान्य रक्तस्राव (bleeding) को रोकने में किया जाता है, से नाक बंद होना (Nasal Congestion) जैसी समस्या (Drugs Alert) देखी गई है।
- यह दवा फेफड़ों से खून आना (Pulmonary hemorrhage), नकसीर (Epistaxis), किडनी से खून आना, या प्रोस्टेट सर्जरी के दौरान/बाद होने वाले खून को रोकने में दी जाती है।
- इसका उपयोग हीमोफीलिया रोगियों में दांत निकालने के दौरान होने वाले अत्यधिक रक्तस्राव को रोकने और महिलाओं में मेनोर्रहेजिया (Menorrhagia) यानी अत्यधिक मासिक धर्म रक्तस्राव की स्थिति में भी किया जाता है।
- PvPI डाटाबेस की प्रारंभिक जांच में पाया गया कि यह दवा कुछ मरीजों में नाक के टिश्यू में सूजन और ब्लॉकेज का कारण बन सकती है।
यह भी पढ़ें: CM Yogi News: बस चालकों की हर तीन माह में अनिवार्य मेडिकल जांच
मेटोक्लोप्रामाइड से हो सकती है दिल की धड़कन तेज
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मेटोक्लोप्रामाइड, जो उल्टी और गैस्ट्रिक समस्याओं में दी जाती है, से टैकीकार्डिया (Tachycardia) यानी दिल की धड़कन असामान्य रूप से तेज (>100 BPM) होने का खतरा पाया गया है।
- इस दवा का उपयोग गैस्ट्रिक रिफ्लक्स (GERD), एसिडिटी, डकार, गैस्ट्राइटिस, डुओडेनाइटिस, हाइटस हर्निया जैसी समस्याओं में किया जाता है।
- यह दवा डोपामिन D2 और सेरोटोनिन 5-HT3 रिसेप्टर्स पर असर डालती है और पेट की मांसपेशियों की गति को नियंत्रित करती है।
- PvPI की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके सेवन से कुछ मामलों में मरीजों में तेज़ हृदय गति दर्ज की गई है।
संदिग्ध दवाओं और रिपोर्टेड साइड इफेक्ट्स की सूची
| क्रम संख्या | संदिग्ध दवा | उपयोग (Indications) | संभावित प्रतिकूल प्रभाव (ADR) |
| 1 | ट्रानेक्सामिक एसिड | असामान्य रक्तस्राव, फेफड़ों से खून, नकसीर, किडनी से खून, प्रोस्टेट सर्जरी में खून रोकना, हीमोफीलिया मरीजों में अत्यधिक रक्तस्राव, मेनोर्रहेजिया, एंटीकोआगुलेंट मरीजों में ओरल सर्जरी के दौरान खून रोकना | नाक बंद (Nasal Congestion) |
| 2 | मेटोक्लोप्रामाइड | गैस्ट्रिक रिफ्लक्स, एसिडिटी, उल्टी, डकार, गैस्ट्राइटिस, डुओडेनाइटिस, हाइटस हर्निया, पाचन क्रिया सुधारना | टैकीकार्डिया (Tachycardia) |
डॉक्टरों और मरीजों के लिए चेतावनी
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन आने वाले इंडियन फार्माकोपिया कमीशन (Drugs Alert) ने कहा है कि डॉक्टर, फार्मासिस्ट और मरीज इन दवाओं का इस्तेमाल करते समय विशेष सतर्कता बरतें। यदि इनमें से कोई प्रतिकूल प्रभाव (ADR) दिखे तो तुरंत रिपोर्ट करें।
कहां करें शिकायत या रिपोर्टिंग?
आईपीसी (Drugs Alert) ने कहा है कि मरीज, उपभोक्ता और स्वास्थ्यकर्मी अपने अनुभव या साइड इफेक्ट्स की सूचना इन माध्यमों से दे सकते हैं:
- NCC-PvPI, IPC वेबसाइट (http://www.ipc.gov.in)
- ADR PvPI मोबाइल ऐप (Android)
- PvPI हेल्पलाइन नंबर: 1800-180-3024 (टोल-फ्री)
Discussion about this post