NMC Chairperson: भारत के प्रतिष्ठित कार्डियोथोरेसिक सर्जन डॉ. अभिजात सेठ को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने 11 जुलाई 2025 को इस नियुक्ति की पुष्टि की और केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
डॉ. सेठ (NMC Chairperson) वर्तमान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) के अध्यक्ष भी हैं। ऐसे में अब देश की दोनों शीर्ष चिकित्सा शिक्षा संस्थाएं NMC और NBE उनके नेतृत्व में आ गई हैं। इसके अलावा, वे अहमदाबाद स्थित अपोलो अस्पताल में मेडिकल सर्विसेज के निदेशक पद पर भी कार्यरत हैं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त हैं डॉ. सेठ
डॉ. अभिजात सेठ (NMC Chairperson) कार्डियोथोरेसिक सर्जरी, रिसर्च और शिक्षा में दशकों से सक्रिय हैं। उन्होंने भारत और यूके में कार्य किया है और विश्व प्रसिद्ध मेडिकल जर्नल Annals of Thoracic Surgery सहित 20 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने ब्रिटिश थोरैसिक सोसाइटी, यूरोपीय रेस्पिरेटरी सोसाइटी, वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ ब्रोंकोलॉजी और अमेरिकन थोरैसिक सोसाइटी में 40 से अधिक शोध प्रस्तुतियाँ दी हैं।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में नकली कफ सिरप की 5,353 बोतलें जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
चार साल का कार्यकाल या 70 वर्ष की आयु तक पद पर रहेंगे
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने डॉ. सेठ की नियुक्ति (NMC Chairperson) को चार वर्षों के लिए या 70 वर्ष की आयु तक (जो भी पहले हो) के लिए मंजूरी दी है। वे डॉ. बीएन गंगाधर का स्थान लेंगे, जो पहले आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष थे और इससे पूर्व मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं।
गुणवत्ता, पहुंच और पारदर्शिता पर होगा फोकस: डॉ. सेठ
मेडिकल डायलॉग्स की रिपोर्ट के अनुसार, नियुक्ति की पुष्टि के बाद डॉ. सेठ ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और चुनौतीपूर्ण भी। हमें गुणवत्ता में सुधार, चिकित्सा शिक्षा की पहुंच और सुशासन पर ध्यान देना होगा। टीमवर्क के साथ काम करना हमारी प्राथमिकता रहेगी।
Discussion about this post