Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट गुरुवार को हुए दर्दनाक हादसे में अब तक 265 शव सिविल अस्पताल पहुंचाए जा चुके हैं।
सूत्रों के अनुसार, सभी शवों का पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है और अब उन्हें सुरक्षित रखने की प्रक्रिया चल रही है। विमान में सवार पायलट, को-पायलट और एक क्रू सदस्य की पहचान हो चुकी है, साथ ही 10 मेडिकल स्टूडेंट्स के शवों की भी पहचान कर ली गई है।
फोरेंसिक प्रक्रिया के लिए 200 यात्रियों के परिजनों से ब्लड सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें 72 घंटे के भीतर डीएनए मिलान कर शवों से जोड़ा जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब तक फोरेंसिक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक शव नहीं सौंपे जाएंगे।
भूकंप के बाद पहली बार इतने शव देखे: स्थानीय विधायक
एविसब्रिज से विधायक अमित भाई शाह ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भूकंप के बाद पहली बार अहमदाबाद में इतने शव देखे गए हैं। पूरा शहर सदमे में है और हर कोई पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहा है।
Ahmedabad Plane Crash: हादसे का मंजर भयावह
गुरुवार को हुए इस हादसे (Ahmedabad Plane Crash) में विमान के मलबे ने बायरमजी जीजीभॉय मेडिकल कॉलेज की तीन इमारतों को बुरी तरह प्रभावित किया। इनमें से एक मेस हॉल भी शामिल था, जहां हादसे के वक्त एमबीबीएस के कई छात्र भोजन कर रहे थे। आग की चपेट में आने से अस्पताल कर्मचारियों के आवास वाली दो पांच मंजिला इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं, जिनकी दीवारें और ढांचे काले हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: भारतीय मूल के Dr Bobby Mukkamala बने अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष
Ahmedabad Plane Crash: मलबे में तब्दील हुआ विमान
दुर्घटनास्थल पर विमान के पंखों, धातु के टुकड़ों और जले हुए चारकोल जैसे अवशेष बिखरे पड़े हैं। विमान का पिछला हिस्सा मेडिकल कॉलेज की मेस बिल्डिंग में फंसा रह गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
1.25 लाख लीटर ईंधन बना मौत का कारण
गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि विमान में 1.25 लाख लीटर ईंधन था, जो हादसे के समय पूरी तरह से जल गया। उन्होंने कहा कि विमान का तापमान इतना अधिक था कि किसी को भी बचा पाने की कोई गुंजाइश नहीं बची।
राहत कार्य देर रात तक जारी
गुजरात पुलिस, अग्निशमन विभाग और अन्य आपातकालीन एजेंसियों की टीमें रातभर बचाव कार्य में जुटी रहीं। हालांकि, जले हुए शवों की हालत ऐसी थी कि कई की पहचान केवल डीएनए जांच से ही संभव हो पाएगी।
देश भर में शोक की लहर
इस हृदयविदारक त्रासदी (Ahmedabad Plane Crash) ने पूरे देश को गहरे शोक में डाल दिया है। कई राज्यों में पीड़ितों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। केंद्र और राज्य सरकारें लगातार राहत कार्यों की निगरानी कर रही हैं। एयर इंडिया और टाटा समूह ने पहले ही मृतकों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
Discussion about this post