Corona Update: भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट XFG के 200 से अधिक मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सतर्कता बरतने की अपील की है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के पूर्व महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा है कि XFG वेरिएंट का उभरना SARS-CoV-2 वायरस के स्वाभाविक विकास का हिस्सा है।
डॉ. भार्गव, जो देश की COVID-19 महामारी प्रतिक्रिया की अग्रिम पंक्ति में शामिल रहे हैं, ने कहा, “XFG वेरिएंट वायरस के स्वाभाविक म्यूटेशन का परिणाम है। प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि इसमें इम्यून सिस्टम से बच निकलने की अधिक क्षमता है, लेकिन अब तक इसकी वजह से बीमारी की गंभीरता बढ़ने के प्रमाण नहीं मिले हैं।”
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों (Corona Update) के अनुसार, 11 जून तक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 7,000 के पार पहुंच चुकी है। बीते 24 घंटे में 300 से अधिक नए मामले और 6 मौतें दर्ज की गई हैं।
INSACOG के आंकड़े और राज्यों में स्थिति
इंडियन सार्स-कोव-2 जिनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब तक देशभर में XFG वेरिएंट के 206 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से सबसे अधिक 89 मामले महाराष्ट्र से हैं, इसके बाद पश्चिम बंगाल से 49 मामले सामने आए हैं। अन्य राज्यों की स्थिति इस प्रकार है:
- तमिलनाडु: 16
- केरल: 15
- गुजरात: 11
- मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश: 6-6
- ओडिशा: 4
- पुडुचेरी: 3
- दिल्ली और राजस्थान: 2-2
- पंजाब, तेलंगाना और हरियाणा: 1-1
यह भी पढ़ें: RTI में बड़ा खुलासा! देश के 60 मेडिकल कॉलेजों में इंटर्न-रेजिडेंट डॉक्टरों को नहीं मिल रहा स्टाइपेंड
Corona Update: देश की टेस्टिंग क्षमता मजबूत
डॉ. भार्गव ने कहा कि जैसे-जैसे वायरस म्यूटेट कर रहा है, भारत की टेस्टिंग और डिटेक्शन प्रणाली भी बेहतर हुई है। RT-PCR टेस्ट अब भी वायरस की पहचान का सबसे सटीक तरीका है। इसके अलावा, ट्रूनैट जैसी तकनीकों की व्यापक उपलब्धता देश को ग्रामीण और सीमित संसाधन वाले इलाकों में भी नए वेरिएंट की त्वरित पहचान में मदद करती है।
उन्होंने कहा, “प्वाइंट-ऑफ-केयर टेस्टिंग, जो एंटीबॉडी की जांच करती है, महामारी के दौरान भी महत्वपूर्ण रही और अब XFG जैसे नए वेरिएंट की पहचान में भी उपयोगी साबित हो रही है।”
डॉ. भार्गव ने सलाह दी है कि हमें घबराने की नहीं, सतर्क रहने की जरूरत है। लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट कराना चाहिए, भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें और टीकाकरण पूरा रखें।
Corona Update: मौजूदा लहर में अब तक 74 मौतें
जनवरी 2025 से शुरू हुई इस COVID-19 की मौजूदा लहर में अब तक कुल 74 मौतें दर्ज की गई हैं। केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है, जहां 2,200 से अधिक सक्रिय मामले हैं। इसके बाद गुजरात (1223) और दिल्ली (757) का स्थान है।
सरकार की तैयारी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
अन्य वेरिएंट भी नजर में
INSACOG के अनुसार, 21 मामले LF.7 वेरिएंट से जुड़े हैं जिनमें महाराष्ट्र और गुजरात में 6-6 केस हैं। वहीं, NB.1.8.1 वेरिएंट के दो मामले (एक-एक महाराष्ट्र और तमिलनाडु में) सामने आए हैं।
Discussion about this post