Saharanpur Police News: थाना चिलकाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को एक शातिर नशा तस्कर को दबोच लिया।
पकड़े गए आरोपी के कब्जे से DICYCLOMINE HYDROCHLORIDE, TRAMADOL HYDROCHLORIDE एवं ACETAMINOPHEN CAPSULES PROXIOHM के कुल 960 अवैध कैप्सूल (वजन 576 ग्राम) और ₹720 नकद बरामद किए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चन्द्रसेन सैनी के नेतृत्व में थाना चिलकाना पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की। कार्रवाई 9 अगस्त 2025 को दिन में सुल्तानपुर-फिरोजाबाद रोड से पाँजबांगर वाले रास्ते पर, जंगल ग्राम फिरोजाबाद के पास की गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान वसीम पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम पटनी, थाना चिलकाना, जिला सहारनपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना चिलकाना में मुकदमा संख्या 189/25, धारा 8/22/29 पंजीकृत किया गया है और उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Paracetamol पर नहीं लगा कोई प्रतिबंध, सरकार ने दी सफाई
आरोपी का आपराधिक इतिहास:
वसीम के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं, जिनमें एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट और जुआ अधिनियम के तहत मुकदमे शामिल हैं। प्रमुख मामलों में मुकदमा संख्या 79/17, 92/19, 366/20, 429/20, 444/17 और 189/25 सम्मिलित हैं।
Discussion about this post