सहारनपुर में नशीली और संदिग्ध दवाओं की अवैध बिक्री के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग विभाग की टीम ने बेहट रोड स्थित कई मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की। यह अभियान औषधि आयुक्त और सहायक औषधि आयुक्त के निर्देश पर चलाया गया, जिसकी अगुवाई ड्रग इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने की।
कार्रवाई के दौरान भारत मेडिकल, न्यू वशीक मेडिकल, धैर्य मेडिकल सहित अन्य मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा गया। जांच के दौरान टीम को कई प्रकार की संदिग्ध दवाइयां बरामद हुईं, जिनके नमूने प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए हैं। टीम ने स्टोरों से दस्तावेज और दवाओं के रिकॉर्ड की गहनता से जांच की।
ड्रग इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि नशीली और नकली दवाओं के कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन स्टोर्स से दवाओं के नमूने लिए गए हैं, उनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: DCCC: 2025-26 में देशभर में 200 से अधिक डे केयर कैंसर केंद्रों को मिली मंजूरी
उन्होंने बताया कि पूरी छापेमारी की रिपोर्ट औषधि आयुक्त सहारनपुर को अग्रिम कार्रवाई हेतु भेज दी गई है। राघवेंद्र सिंह ने यह भी बताया कि केमिस्ट एसोसिएशन वेलफेयर समिति के अध्यक्ष विवेक चौहान को जांच की जानकारी दी गई है और इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
ड्रग विभाग की इस सख्त कार्रवाई से मेडिकल कारोबारियों में हलचल मच गई है। वहीं आम जनता ने नकली और नशीली दवाओं की रोकथाम को लेकर इस पहल का स्वागत किया है।
Discussion about this post