Medanta: उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 50 में मेदांता (Global Health Limited) ने अपने नए 550-बेड वाले मल्टी-सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का शुभारंभ किया। फिलहाल यहाँ 300 बेड ऑपरेशनल हैं, जिनमें 100 से अधिक आईसीयू बेड और 5 उन्नत ऑपरेटिंग थिएटर शामिल हैं।
यह अस्पताल (Medanta) आधुनिक चिकित्सा तकनीकों से सुसज्जित है, जिनमें Da Vinci Xi सर्जिकल रोबोट, नेक्स्ट जनरेशन O-Arm, आर्टिस आइकोनो AI-ड्रिवन बाइप्लेन कैथ लैब, 3 टेस्ला MRI, 256-स्लाइस डुअल सोर्स CT, PET स्कैन और गामा कैमरा जैसी सुविधाएँ शामिल हैं।
20 से अधिक सुपर स्पेशियलिटीज़ में इलाज
मेदांता (Medanta) नोएडा में कार्डियोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, न्यूरोसाइंसेज़, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स और विभिन्न प्रकार के ट्रांसप्लांट्स समेत 20 से अधिक सुपर स्पेशियलिटी सेवाएँ उपलब्ध होंगी। यहाँ 60 से अधिक वरिष्ठ चिकित्सक, जिनमें 30 डायरेक्टर-स्तरीय विशेषज्ञ शामिल हैं, पहले ही टीम में जुड़ चुके हैं।
एनसीआर और पश्चिमी यूपी के मरीजों के लिए लाभकारी
अस्पताल की मेट्रो नेटवर्क से सीधी कनेक्टिविटी है, जिससे यह दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मरीजों को उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए रणनीतिक रूप से उपयुक्त है।
यह भी पढ़ें: केरल में ‘ब्रेन ईटिंग अमीबा’ से 3 लोगों की मौत, 42 मामले आए सामने
डॉ. नरेश त्रेहन का बयान
मेदांता के चेयरमैन और एमडी डॉ. नरेश त्रेहन ने कहा कि नोएडा में हमारा नया अस्पताल, मेदांता की यात्रा में एक और मील का पत्थर है। उन्नत इंफ्रास्ट्रक्चर, अत्याधुनिक तकनीक और मजबूत चिकित्सक टीम के साथ यह केंद्र मरीजों को व्यापक तृतीयक और चतुर्थक देखभाल उपलब्ध कराएगा।
सीईओ पंकज सहनी का वक्तव्य
मेदांता के ग्रुप सीईओ पंकज साहनी ने कहा कि नोएडा यूनिट (Medanta) की शुरुआत हमारे लिए एक बड़ा कदम है। इससे न केवल एनसीआर में हमारी उपस्थिति मजबूत होगी बल्कि नोएडा और पश्चिमी यूपी के बड़े और अविकसित क्षेत्रों को भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध होंगी। हमारा लक्ष्य है भविष्य के लिए तैयार हेल्थकेयर इकोसिस्टम तैयार करना, जो गुणवत्ता, पहुँच और मरीजों के बेहतर परिणामों के नए मानक स्थापित करे।
Discussion about this post