Fake Cough Syrup: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) ने लखनऊ में एक घर पर छापा मारते हुए 5,300 से अधिक नकली कफ सिरप की बोतलें बरामद की हैं। इस कार्रवाई में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी के पास न तो दवाइयों को रखने और न ही बेचने का कोई लाइसेंस या वैध दस्तावेज था।
मेडिकल डायलॉग्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, डिप्टी नारकोटिक्स कमिश्नर प्रवीण बाली ने बताया कि गुरुवार को विशेष खुफिया सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें कुल 5,353 बोतलें (Fake Cough Syrup) बरामद हुईं।
उन्होंने आगे कहा कि इसमें एक अनोखा तरीका अपनाया गया था। इन कफ सिरप की बोतलों (Fake Cough Syrup) में एनआरएक्स श्रेणी की दवाएं जैसे अल्प्राज़ोलम और क्लोनाज़ेपैम मिलाई गई थीं, और इन पर कोडीन सिरप के नाम से फर्जी लेबल लगाए गए थे, जो प्रतिष्ठित फार्मा कंपनियों की नक़ल करते थे।
एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्ती, जांच जारी
प्रवीण बाली ने बताया कि आरोपी के पास किसी प्रकार की वैध अनुमति नहीं थी। पूरा स्टॉक (Fake Cough Syrup) नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टेंस (NDPS) एक्ट, 1985 के तहत जब्त किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अधिकारी ने यह भी कहा कि अब पूरे नेटवर्क की पहचान और कार्रवाई के लिए आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: पूर्वोत्तर जिला SDG Index 2023-2024 जारी: मिजोरम शीर्ष पर, अरुणाचल सबसे पीछे
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे कई मामले
यह घटना ऐसे मामलों की श्रृंखला में एक और कड़ी है।
- 4 जुलाई को मुंबई के मलवानी क्षेत्र से 700 से अधिक कोडीन कफ सिरप की बोतलें जब्त की गई थीं और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
- अप्रैल में तेलंगाना में ड्रग्स कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन और आबकारी विभाग ने मिलकर कोडीन सिरप के गैरकानूनी व्यापार का भंडाफोड़ किया था।
- फरवरी में अगरतला रेलवे स्टेशन से जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने 1,500 बोतलों की बड़ी खेप बरामद की थी, जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई थी। इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
कोडीन सिरप: एक खतरनाक नशा
गौरतलब है कि कोडीन आधारित कफ सिरप डॉक्टर की पर्ची पर मिलने वाली दवा है, लेकिन नशे के लिए इसका दुरुपयोग किया जाता है। यही वजह है कि इसकी अवैध तस्करी और बिक्री देश के विभिन्न हिस्सों में चिंता का विषय बन चुकी है।
Discussion about this post