CM Yogi News: लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में परिवहन विभाग की नई सेवाओं के शुभारंभ और डिजिटल लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि राज्य के सभी बस चालकों की मेडिकल और फिजिकल फिटनेस जांच हर तीन महीने में अनिवार्य रूप से कराई जाए। खासतौर पर आंखों की जांच जरूरी है ताकि दृष्टि दोष के कारण सड़क हादसों से बचा जा सके।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेताया कि विभागीय कार्यों में देरी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनसुनवाई को तेजी से निपटाने और टीमवर्क को मजबूत बनाने पर उन्होंने जोर दिया।
रक्षाबंधन पर मुफ्त बस यात्रा पहल सराहनीय
योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने रक्षाबंधन पर तीन दिनों तक बहनों को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा देने को सराहनीय पहल बताया। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकें।
समय से आगे चलना जरूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी व्यक्ति, समाज या राष्ट्र यदि समय की गति से पीछे रह जाता है तो वह पीछे ही रह जाता है। लेकिन समय की गति से दो कदम आगे चलने वाला ही विजयश्री का ध्वज फहराता है। उन्होंने परिवहन विभाग से 3 वर्ष, 10 वर्ष और 22 वर्ष की योजनाएं तैयार करने को कहा।
कुंभ और कोरोना काल में सराहनीय भूमिका
योगी (CM Yogi) ने परिवहन विभाग की सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि 2019 के प्रयागराज कुंभ और 2020 की कोरोना महामारी के दौरान विभाग ने लाखों प्रवासियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया। हाल ही के प्रयागराज महाकुंभ में भी विभाग ने भीड़ नियंत्रण और परिवहन प्रबंधन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
यह भी पढ़ें: PGI Chandigarh पर भेदभाव का आरोप, आयोग ने 15 दिन में रिपोर्ट तलब की
सड़क सुरक्षा बड़ी चुनौती
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि सड़क हादसों में हर साल उतनी ही या उससे अधिक जानें जाती हैं जितनी कोरोना काल के तीन वर्षों में नहीं गईं। इसमें अधिकतर युवा होते हैं, जिससे परिवार उजड़ जाते हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति की सुरक्षा परिवहन विभाग की जिम्मेदारी है।
कड़े नियम और जन-जागरूकता जरूरी
मुख्यमंत्री ने हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग और नशे में ड्राइविंग जैसी स्थितियों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए। साथ ही, डिजिटल, प्रिंट और सोशल मीडिया के जरिए सड़क सुरक्षा अभियान चलाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कानून कभी-कभी कठोर लगता है, लेकिन यही कानून जीवन की गारंटी है।
सड़क सुरक्षा सभी की साझा जिम्मेदारी
योगी (CM Yogi) ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल सरकार या विभाग की नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि यूपी पुलिस के ऐप से ब्लैक स्पॉट की पहचान कर कई जगहों पर हादसों की संख्या घटाई गई है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल और आधुनिक बस स्टेशन पर जोर
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेट जीरो एमिशन लक्ष्य को पूरा करने में इलेक्ट्रिक बसें अहम भूमिका निभाएंगी। उन्होंने सुझाव दिया कि चार्जिंग स्टेशनों के लिए निजी क्षेत्र को जोड़ा जाए और पुराने वाहनों की स्क्रैपिंग को बढ़ावा दिया जाए। साथ ही बस अड्डों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस बनाने की जरूरत है।
जवाबदेही और पारदर्शिता पर बल
योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स को मजबूत किया जाए और विभाग जवाबदेही के साथ काम करे। तभी यात्रियों को सुरक्षित, स्वच्छ और व्यवस्थित यात्रा अनुभव मिल सकेगा।
Discussion about this post