Himachal News: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल ने उच्च स्तरीय खरीद समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि प्रदेश के 34 स्वास्थ्य संस्थानों को अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीनों से सुसज्जित किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इन मशीनों की खरीद और स्थापना का कार्य अगले तीन महीनों में पूरा कर लिया जाएगा और दिसंबर, 2025 तक सभी अस्पतालों में मशीनें लगा दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को नजदीक ही आधुनिक और भरोसेमंद सीटी स्कैन सेवाएं उपलब्ध होंगी और निजी सेवा प्रदाताओं पर निर्भरता कम होगी।
Himachal News: किन-किन अस्पतालों में लगेंगी मशीनें
ये मशीनें सिविल अस्पताल पौंटा साहिब, राजगढ़, अर्की, नालागढ़, नादौन, देहरा, ज्वाली, अंब, चोपाल, रोहड़ू, ठियोग, रेकोंग पियो, मंडी, बिलासपुर, नूरपुर, घुमारवीं, करसोग, सुंदरनगर, सरकाघाट, जोगिंद्रनगर, मनाली, आनी, भरमौर, चौवारी और भोरंज में लगाई जाएंगी।
इसके अलावा ज़ोनल अस्पताल धर्मशाला और डीडीयू शिमला, क्षेत्रीय अस्पताल ऊना, सोलन, केलांग और कुल्लू, एमजीएमएससी खनेरी रामपुर सहित कई अन्य स्थानों पर भी इनकी स्थापना होगी।
स्वास्थ्य ढांचे के सुदृढ़ीकरण पर सरकार का फोकस
डॉ. शांडिल ने कहा कि स्वास्थ्य ढांचे के आधुनिकीकरण और गुणवत्तापूर्ण सेवाओं का विस्तार मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि स्वास्थ्य क्षेत्र की आवश्यकताओं को पूरा करने में किसी भी तरह की वित्तीय कमी आड़े नहीं आएगी।
यह भी पढ़ें: SC on UCPMP Freebies: फ्रीबीज़ पर सुप्रीम कोर्ट की पैनी नजर, सरकार से मांगा ब्यौरा
Himachal News: निर्माणाधीन संस्थानों की सूची तैयार होगी
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन स्वास्थ्य संस्थानों की सूची तैयार करने, आवश्यक बजट और स्टाफ की जरूरत का आकलन करने को कहा है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि सरकार अनुमान तैयार होते ही पर्याप्त बजट जारी करेगी ताकि संस्थानों का निर्माण और उन्हें आधुनिक उपकरणों से लैस किया जा सके।
Himachal News: पांच फैको मशीनें भी खरीदी गईं
डॉ. शांडिल ने जानकारी दी कि चंबा मेडिकल कॉलेज, ज़ोनल अस्पताल चंबा और सिविल अस्पताल रोहड़ू, पौंटा साहिब व ऊना के लिए पांच फैको मशीनें खरीदी गई हैं, जिनकी स्थापना का कार्य अधिकांश स्थानों पर जारी है।
दवाओं और मेडिकल सप्लाई की खरीद प्रक्रिया में बदलाव
उन्होंने कहा कि दवाओं और अन्य मेडिकल सप्लाई की खरीद व्यवस्था को और तेज़ व सहज बनाने के लिए तंत्र विकसित किया जाएगा। वर्तमान में यह प्रक्रिया तिमाही आधार पर होती है, जिससे कागजी कार्यवाही और अनुमति प्रक्रिया के कारण देरी होती है। सरकार इस प्रक्रिया को छमाही आधार पर करने पर विचार कर रही है।
नवजात शिशुओं के लिए बेबी केयर किट
मंत्री ने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि बेबी केयर किट में गुणवत्तापूर्ण सामान शामिल किया जाएगा। इन किटों में कुल 18 वस्तुएं होंगी, जिन्हें प्रदेश के सरकारी और निजी संस्थानों में जन्म लेने वाले शिशुओं को उपलब्ध कराया जाएगा। नमूने सरकार तक पहुंच चुके हैं और विशेषज्ञ टीम उनकी गुणवत्ता जांच कर रही है।
बैठक में अधिकारी भी रहे मौजूद
बैठक में स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी, मुख्यमंत्री के सलाहकार (इंफ्रास्ट्रक्चर) अनिल कपिल, एचपीएमएससीएल के प्रबंध निदेशक दिव्यांशु सिंगल, स्वास्थ्य सुरक्षा एवं विनियमन निदेशक जितेंद्र संज्टा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Discussion about this post