DCCC: केंद्र सरकार ने कैंसर रोगियों को त्वरित और सुलभ इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वित्त वर्ष 2025-26 के लिए देशभर में 200 से अधिक डे केयर कैंसर केंद्रों (DCCCs) की स्थापना को मंजूरी दे दी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव ने शुक्रवार को लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों (DCCC) की स्थापना से कैंसर जैसे गंभीर रोगों के इलाज में जमीनी स्तर पर सुलभता, समयबद्ध जांच और इलाज सुनिश्चित होगा, और मरीजों को बड़े शहरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा।
इन केंद्रों (DCCC) की स्थापना जिला अस्पतालों में की जाएगी, हालाँकि राज्य सरकारों के प्रस्तावों और सुविधाओं की उपलब्धता के आधार पर इन्हें अन्य सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में भी स्थापित किया जा सकेगा।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के कैंसर रजिस्ट्री आंकड़ों के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर एक गैप एनालिसिस की और राज्यों के साथ परामर्श के बाद DCCC की स्थापना की योजना तैयार की। इस योजना की घोषणा केंद्रीय बजट 2025-26 में की गई थी। हाई-बर्डन (अधिक प्रभावित) जिलों को प्राथमिकता दी गई और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से प्राप्त प्रस्तावों को नेशनल प्रोग्राम कोऑर्डिनेशन कमेटी (NPCC) द्वारा अंतिम रूप दिया गया।
DCCC: स्थापना लागत और फंडिंग
प्रत्येक डे केयर कैंसर केंद्र की स्थापना पर अधिकतम 1.49 करोड़ रुपये तक की लागत आ सकती है। यह राशि नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के तहत राज्य संसाधन आवंटन (Resource Envelope) से उपलब्ध कराई जाएगी। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों का योगदान NHM के निर्धारित मानकों के अनुसार होगा।
यह भी पढ़ें: CCTV On Medical Shop: दिल्ली के सभी मेडिकल स्टोर पर लगेंगे सीसीटीवी
केंद्र सरकार का लक्ष्य
केंद्रीय बजट 2025-26 की घोषणा के अनुसार, सरकार अगले तीन वर्षों में देश के सभी जिला अस्पतालों में DCCCs स्थापित करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इससे न केवल कैंसर के उपचार को जिला स्तर पर लाया जा सकेगा, बल्कि मरीजों को दूर-दराज के बड़े अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
वित्त वर्ष 2025-26 में निम्नलिखित राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में स्वीकृत DCCC
उत्तर प्रदेश: गौतमबुद्धनगर, बरेली, झांसी, जालौन, मुजफ्फरनगर, बस्ती, वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी, कानपुर देहात, शाहजहांपुर, मेरठ, बुलंदशहर, इटावा, फतेहपुर, मथुरा, मैनपुरी, हापुड़, सोनभद्र, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी, देवरिया, बलरामपुर समेत 60+ जिले
महाराष्ट्र: नागपुर, औरंगाबाद, लातूर, बीड, नांदेड, जालना, सोलापुर, कोल्हापुर, ठाणे, रायगढ़, पालघर, परभणी, जलगांव, भंडारा, यवतमाल, वाशिम, धुले आदि 25+ जिले
बिहार: सरन, वैशाली, मधुबनी, कटिहार, गोपालगंज, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया, रोहतास, सहरसा, बांका, नवादा, मुंगेर, खगड़िया, औरंगाबाद, जमुई, बक्सर, जहानाबाद, लखीसराय, शेखपुरा, शिवहर
तेलंगाना: रंगारेड्डी, खम्मम, महबूबनगर, निजामाबाद, सिद्धिपेट, कामारेड्डी, विकाराबाद, जोगुलाम्बा गडवाल, सूर्यापेट, भद्राद्री कोठागुडेम, आदि 30+ जिले
कर्नाटक: बेंगलुरु, मैसूर, बागलकोट, बेल्लारी, धारवाड़, तुमकुर, विजयनगर, विजयपुर, कोलार, उडुपी आदि 15+ जिले
अन्य प्रमुख राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश:
- राजस्थान: कोटपुतली-बहरोड़, बाड़मेर, खैरथल-तिजारा, बीकानेर, आदि
- पंजाब: लुधियाना, पटियाला, जालंधर, अमृतसर
- झारखंड: रांची, धनबाद, बोकारो, देवघर आदि
- गुजरात: राजकोट, भावनगर, साबरकांठा, वलसाड आदि
- दिल्ली: पं. मदन मोहन मालवीय अस्पताल और राव तुलाराम अस्पताल
- केरल: तिरुवनंतपुरम, पथानमथिट्टा
- लद्दाख: लेह, करगिल
- हिमाचल प्रदेश: शिमला, मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर सहित 15+ स्थान
Discussion about this post