Dakhni Mirch Benefits: मिर्च का इस्तेमाल हम सभी के किचन में होता है। मिर्च हमारे खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ कई तरह के गुणों से भरपूर है। पूरी दुनिया में कई तरह की मिर्च पाई जाती है, लेकिन आज हम बात करेंगे दखनी मिर्च की, जो भारत में सफेद मिर्च (White Pepper or Safed Mirch) के नाम से भी जानी जाती है।
वैसे तो घरों में लाल, हरी और काली मिर्च का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन सफेद मिर्च के बारे में जानकारी कम लोगों को हैं। सफेद मिर्च स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको दखनी मिर्च के फायदों (Dakhni Mirch Benefits) के बारे में बताएंगे।
दखनी मिर्च के पोषक तत्व
आयुर्वेद में दखनी मिर्च का इस्तेमाल इसके औषधीय गुणों की वजह से कई सालों से किया जा रहा है। इसमें विटामिन C, विटामिन A, कैल्शियम, आयरन, मग्नीशियम, फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट्स और पोटैशियम जैसे पोशाक तत्व मौजूद होते हैं। आंखों से जुड़ी बीमारियों के लिए दखनी मिर्च बेहद असरदार मानी जाती है। दखनी मिर्च में पाए जाने वाले तत्व आंखों की रोशनी के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं।
मोतियाबिंद में फायदेमंद
मोतियाबिंद की समस्या से जूझ रहे मरीजों के लिए दखनी मिर्च किसी वरदान से कम नहीं है। इसके अंदर विटामिन, आयरन, फ्लेवोनोइड जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये सभी तत्व शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। जिनको आंखों में परेशानी महसूस होती है, वह लोग दखनी मिर्च का सेवन करना शुरू कर दें। दखनी मिर्च के लगातार इस्तेमाल से मोतियाबिंद जैसी समस्याओं में भी लाभ मिलता है।
यह भी पढ़ें: Ashwagandha Benefits: संजीवनी से कम नहीं अश्वगंधा, कैंसर से मानसिक विकार तक में लाभदायक
दिल के लिए लाभदायक
दखनी मिर्च में एंटी-इंफ्लेमेटरी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। यह तत्व बल्ड प्रेशर को कम करने में मदद करता है। दखनी मिर्च का इस्तेमाल करने वालों के अंदर ब्लड सर्कुलेशन बहुत ही अच्छे तरीके से होता है, जिससे हार्ट अटैक की संभावनाएं बेहद कम हो जाती हैं। अगर ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहेगा तो स्ट्रोक और दिल की दूसरी बीमारियों की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है। दखनी मिर्च साथ ही हमारे शरीर में मौजूद विषैले टॉक्सिन्स को बाहर निकाल देता है।
डायबिटीज करे नियंत्रित
डायबिटीज की समस्या से आज देश की एक बड़ी आबादी जूझ रही है। ऐसे मरीजों के लिए दखनी मिर्च किसी दवा से कम नहीं है। दखनी मिर्च के नियमित तौर पर इस्तेमाल से डायबिटीज कंट्रोल करने में मदद मिलती है। इसके अंदर कई ऐसे तत्व होते हैं, जो ब्लड शुगर और ग्लूकोज लेवल को काबू करने में मदद करते है।
एसिडिटी से दिलाए राहत
दखनी मिर्च हमारे पाचन तंत्र के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। पेट में इन्फेक्शन की समस्या को दूर करने के लिए दखनी मिर्च सालों से इस्तेमाल होती रही है। दरअसल, इस मिर्च में पिपेरिन नामक एक तत्व होता है, जो गैस कम करने में फायदेमंद है। दखनी मिर्च में भरपूर मात्रा में हाइड्रोक्लोरिक एसिड पाया जाता है, जो पाचन में सहायता करती है और आंतों के अच्छे से काम करने में मदद करती है।
फ्री रैडिकल्स से बचाए
दखनी मिर्च में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, जो फ्री रैडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं। फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से कई बीमारियों का खतरा बन जाता है। इनमें दिल की बीमारी, मोटापा, डायबिटीज आदि शामिल हैं। दखनी मिर्च में काली मिर्च की तुलना में ज्यादा मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जिसका मतलब इसमें फ्री रेडिकल्स से लड़ने की क्षमता ज्यादा होती है।
ब्लड प्रेशर करे कंट्रोल
दखनी मिर्च विटामिन ए, विटामिन सी और फ्लेवोनोइड्स का अच्छा स्रोत है। ये हाई ब्लड प्रेशर कम करने में मदद करते हैं। अगर आपका ब्लड प्रेशर नॉर्मल से अधिक रहता है, तो आप डॉक्टर से सलाह लेकर सफेद मिर्च को नियमित रूप से शामिल कर सकते हैं।
कैसे करें सेवन
दखनी मिर्च का पाउडर बनाकर नियमित 2 चुटकी खाएं। इसका इस्तेमाल शहद में मिलाकर भी किया जा सकता है।
Discussion about this post