Measures to curb Tobacco: महिलाओं और युवाओं में तंबाकू सेवन की दर में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने मंगलवार को राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों और कानूनों के प्रभावस्वरूप तंबाकू सेवन में कमी आई है।
मंत्री ने बताया कि वैश्विक वयस्क तंबाकू सर्वेक्षण (GATS) के दो चरणों के अनुसार, 15 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग की महिलाओं में तंबाकू सेवन की दर 20.3% (2009-10) से घटकर 14.2% (2016-17) हो गई है। वहीं, 13-15 वर्ष आयु वर्ग के स्कूल जाने वाले बच्चों में तंबाकू सेवन की दर 14.6% (2009) से घटकर 8.5% (2019) हो गई है, जो वैश्विक युवा तंबाकू सर्वेक्षण (GYTS) की रिपोर्ट में दर्ज है।
Tobacco नियंत्रण के लिए सरकार के कदम:
सरकार ने Tobacco पर नियंत्रण और इसके सेवन को हतोत्साहित करने के लिए कई सख्त कदम उठाए हैं। इनमें प्रमुख है:
- सीओटीपीए 2003 (COTPA 2003): यह कानून सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर रोक, नाबालिगों को तंबाकू बेचने पर प्रतिबंध, शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरे में बिक्री पर रोक, और तंबाकू उत्पादों के पैकेट पर अनिवार्य स्वास्थ्य चेतावनियों को अनिवार्य करता है।
- राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (NTCP): 2007 में शुरू किए गए इस कार्यक्रम के अंतर्गत देशभर में जन-जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं ताकि लोगों को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जानकारी दी जा सके और सीओटीपीए के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।
युवाओं को जोड़ने के लिए विशेष अभियान:
मंत्रालय की ओर से युवाओं में Tobacco के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और उन्हें नशा मुक्त जीवन के लिए प्रेरित करने हेतु प्रत्येक वर्ष 60 दिनों का “तंबाकू मुक्त युवा” अभियान चलाया जाता है, जिसका उद्देश्य है छात्रों और युवाओं को तंबाकू की लत से दूर रखना।
यह भी पढ़ें: NMC की चेतावनी: खराब उपकरण से मरीज को नुकसान पहुंचा तो होगी कार्रवाई
इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर पूरी तरह प्रतिबंध:
सरकार ने “इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट (उत्पादन, निर्माण, आयात, निर्यात, बिक्री आदि) निषेध अधिनियम, 2019” के तहत ई-सिगरेट और हीट-नॉट-बर्न जैसे उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। इससे युवा वर्ग में बढ़ते नए प्रकार के नशे पर अंकुश लगाने में मदद मिली है।
राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा कि मंत्रालय की ओर से समय-समय पर जागरूकता, निगरानी और प्रवर्तन से जुड़े प्रयासों को मजबूत किया जा रहा है ताकि देश को तंबाकू मुक्त बनाने की दिशा में लगातार प्रगति हो।
Discussion about this post