Fake Cough Syrup: मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप पीने से 20 दिनों में कुल 11 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई, जबकि राजस्थान में 2 बच्चों की मौत दर्ज की गई। बच्चों की मौत के बाद सरकार की नोडल एजेंसी राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) ने जांच तेज कर दी है।
परासिया SDM शुभम यादव ने बताया कि जिले में 1420 बच्चों की लिस्ट तैयार की गई है, जो सर्दी-जुकाम और बुखार से प्रभावित रहे। प्रोटोकॉल के तहत गंभीर बच्चों को सिविल अस्पताल में 6 घंटे निगरानी में रखा जाता है और जरूरत पड़ने पर जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है।
पानी और वायरस रिपोर्ट सामान्य
जांच में पाया गया कि पानी और मच्छरों से संबंधित सैंपल सामान्य हैं। एक सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजा गया था, जो नॉर्मल पाया गया। पानी की अंतिम रिपोर्ट सीएसआईआर-एनईईआरआई से आना बाकी है।
Cough Syrup पर शक
मृत बच्चों में से 5 को Coldrif और 1 को Nextro-DS सिरप (Cough Syrup) दिए जाने की हिस्ट्री मिली है। जिला प्रशासन ने सभी निजी डॉक्टरों को निर्देश दिया है कि वायरल मरीजों को सीधे सिविल अस्पताल भेजा जाए।
यह भी पढ़ें: Drugs Alert: ट्रानेक्सामिक एसिड और मेटोक्लोप्रामाइड दवाओं से हो सकते हैं साइड इफेक्ट्स
राजस्थान में दो मौतें
राजस्थान के भरतपुर और सीकर जिले में कफ सिरप (Cough Syrup) पीने के बाद दो बच्चों की मौत हो चुकी है। दोनों मामलों में किडनी फेल होना मुख्य कारण माना जा रहा है।
NCDC और राज्य एजेंसियां सक्रिय
राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) ने मध्य प्रदेश और राजस्थान से दवाओं, पानी और सिरप के नमूने एकत्र कर जांच शुरू की है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने पर उन्हें संबंधित राज्य औषधि अधिकारियों से साझा किया जाएगा।
राजस्थान में 19 बैचों पर रोक
राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RMSCL) ने संदिग्ध कफ सिरप के 19 बैचों की बिक्री व उपयोग पर रोक लगा दी है। स्वास्थ्य विभाग ने अभिभावकों, डॉक्टरों और मेडिकल संचालकों को अलर्ट रहने की अपील की है।
Discussion about this post