Dr. AK Rairu Gopal Passes Away: केरल के कन्नूर में शनिवार को प्रसिद्ध और सम्मानित चिकित्सक डॉ. एके रायरू गोपाल का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों से जूझ रहे डॉ. गोपाल (Dr. AK Rairu Gopal) को लोग स्नेहपूर्वक “दो रुपये वाले डॉक्टर” के नाम से जानते थे। उन्होंने अपने जीवन के पांच दशकों से अधिक समय गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा को समर्पित कर दी।
कन्नूर स्थित अपने आवास से एक छोटे क्लिनिक का संचालन करते हुए वे वर्षों तक मात्र 2 रुपये में परामर्श देते थे। बाद में यह फीस बढ़कर 40-50 रुपये हुई, फिर भी यह सामान्य चिकित्सकीय शुल्क से काफी कम रही, ताकि कोई भी मरीज आर्थिक कारणों से इलाज से वंचित न हो। वे अक्सर गरीब मरीजों को मुफ्त दवाइयां भी देते थे।
सुबह 3 बजे से शुरू होती थी सेवा
डॉ. गोपाल (Dr. AK Rairu Gopal) का समर्पण उनकी फीस तक सीमित नहीं था। दिहाड़ी मजदूरों, छात्रों और नौकरीपेशा लोगों की सुविधा के लिए वे सुबह 3 बजे से ही मरीजों को देखना शुरू कर देते थे। कई बार वे एक दिन में 300 मरीजों तक का इलाज करते थे। उनके घर के बाहर सुबह से पहले ही लंबी कतारें लग जाती थीं। उनकी सरल जीवनशैली और करुणा ने उन्हें पूरे क्षेत्र में “जनता का डॉक्टर” बना दिया।
यह भी पढ़ें: Medicine Price Cut: NPPA ने 37 जरूरी दवाओं की कीमतों में कटौती, मरीजों को मिलेगी राहत
सीएम विजयन ने जताया शोक
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने उन्हें “जनता का डॉक्टर” बताते हुए कहा कि इतने मामूली शुल्क पर सेवा देने की उनकी तत्परता गरीब मरीजों के लिए बड़ी राहत थी। डॉ. गोपाल (Dr. AK Rairu Gopal) को राज्य के सर्वश्रेष्ठ फैमिली डॉक्टर के लिए आईएमए पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।
मई 2024 में बिगड़ते स्वास्थ्य के चलते उन्होंने अपना क्लिनिक बंद कर दिया था, जिससे उनके नियमित मरीजों में गहरा दुख था। रविवार को पय्यम्बलम में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां समुदाय ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
Discussion about this post