Ahmedabad Plane Crash: टाटा समूह ने एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 की भयावह दुर्घटना में जान गंवाने वाले बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्रों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
यह निर्णय इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की अपील के बाद लिया गया। यह हादसा गुरुवार को उस समय हुआ जब एयर इंडिया का विमान लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मेघानीनगर में स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्रावास और कैंटीन पर गिर गया। इस दर्दनाक हादसे (Ahmedabad Plane Crash) में 274 लोगों की जान चली गई, जिनमें कई मेडिकल छात्र भी शामिल थे।
IMA की अपील पर टाटा समूह का मानवीय फैसला
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की गुजरात स्टेट ब्रांच ने शनिवार को टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को पत्र लिखकर मांग की थी कि हादसे (Ahmedabad Plane Crash) में घायल और मारे गए छात्रों के परिजनों को भी मुआवजा और आवश्यक सहायता दी जाए। IMA ने पत्र में लिखा, “ये छात्र केवल पीड़ित नहीं थे, बल्कि हमारी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के भविष्य के स्तंभ थे। उनके परिवार भी सम्मानजनक सहायता के हकदार हैं।”
एयर इंडिया के CEO ने वीडियो संदेश में की घोषणा
एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैम्पबेल विल्सन ने एक वीडियो संदेश में मुआवजे की घोषणा करते हुए कहा कि घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। वहीं, सभी घायलों का संपूर्ण चिकित्सा खर्च भी टाटा समूह वहन करेगा।
यह भी पढ़ें: AIIMS नागपुर में ‘बेस्ट प्रैक्टिसेस’ कॉन्क्लेव का आयोजन, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने किया उद्घाटन
टाटा समूह देगा सभी पीड़ितों को आर्थिक मदद
टाटा संस के प्रवक्ता ने बताया, “टाटा समूह यात्रियों, चालक दल के सदस्यों और परिसर में मौजूद व्यक्तियों सहित सभी मृतकों के परिवारों को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान करेगा। इसके अतिरिक्त, घायलों को आवश्यक चिकित्सा देखभाल और सहायता सुनिश्चित की जाएगी।”
Ahmedabad Plane Crash: जांच में जुटी एजेंसियां
हादसा (Ahmedabad Plane Crash) गुरुवार दोपहर हुआ, जब एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 जो बोइंग 787 ड्रीमलाइनर थी अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई थी। विमान में कुल 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल और मेस परिसर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस भयावह हादसे में 270 लोगों की जान गई और दर्जनों घायल हुए। विभिन्न जांच एजेंसियां इस हादसे की तकनीकी और प्रशासनिक जांच में जुटी हैं।
शोक की लहर, टाटा समूह के फैसले की सराहना
पूरे देश में इस हादसे को लेकर शोक की लहर है। बीजे मेडिकल कॉलेज में शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने मोमबत्तियां जलाकर अपने साथियों को श्रद्धांजलि दी। टाटा समूह के इस फैसले की व्यापक सराहना हो रही है, जिसे एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट के रूप में मानवता की मिसाल माना जा रहा है।
Discussion about this post