41 Crore Ayushman Cards: देशभर में स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के अंतर्गत अब तक 41 करोड़ से अधिक Ayushman Cards जारी किए जा चुके हैं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने शुक्रवार लोकसभा में एक लिखित उत्तर के माध्यम से दी।
सरकार ने जनवरी 2022 में इस महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थी आधार को 10.74 करोड़ परिवारों से बढ़ाकर 12 करोड़ परिवारों तक कर दिया था। इसका उद्देश्य देश की 40 प्रतिशत आबादी को स्वास्थ्य बीमा के दायरे में लाना है।
स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भी मिला लाभ
मार्च 2024 में सरकार ने योजना का और विस्तार करते हुए 37 लाख फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स – जिनमें मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा), आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (एडब्ल्यूडब्ल्यू) और आंगनवाड़ी सहायिका (एडब्ल्यूएच) शामिल हैं – और उनके परिवारों को भी योजना में शामिल कर लिया। इन कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य सेवाओं में उनके योगदान के लिए यह बड़ी राहत मानी जा रही है।
इन तीनों श्रेणियों में जारी Ayushman Cards की संख्या निम्न प्रकार है:
श्रेणी | जारी आयुष्मान कार्ड |
आशा | 10.45 लाख |
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता | 15.01 लाख |
आंगनवाड़ी सहायिका | 15.05 लाख |
वरिष्ठ नागरिकों को भी मिला वय वंदना कार्ड
हाल ही में योजना के तहत एक और बड़ा कदम उठाते हुए 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के लगभग 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों, जो लगभग 4.5 करोड़ परिवारों का प्रतिनिधित्व करते हैं, को भी वय वंदना कार्ड के माध्यम से शामिल किया गया है। इन बुजुर्गों को सामाजिक-आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना योजना का लाभ दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: सहारनपुर में नशीली दवाओं की अवैध बिक्री पर बड़ी कार्रवाई, कई मेडिकल स्टोरों पर छापा
अस्पतालों का नेटवर्क और उपचार
देशभर में इस योजना (Ayushman Cards) के अंतर्गत कुल 31,466 अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है, जिनमें से 14,194 निजी अस्पताल हैं। यह नेटवर्क लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभा रहा है।
योजना के अंतर्गत अब तक 9.84 करोड़ से अधिक अस्पताल में भर्ती (हॉस्पिटलाइजेशन) को अनुमति दी जा चुकी है, जिनका कुल मूल्य 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।
क्या है आयुष्मान भारत – पीएमजेएवाई?
आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एक सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना है, जो प्रत्येक लाभार्थी परिवार को 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज उपलब्ध कराती है। इसका उद्देश्य गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है।
Discussion about this post