Weight Loss Yoga: योगा हमारे शरीर को स्वस्थ्य रखने में काफी मदद करता है। योगा से न सिर्फ शरीर सुडौल बनता है, बल्कि शरीर में लचकता आती है, कई स्वास्थ्य समस्याओं से निजात मिलती है और साथ ही मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है।
योगा मोटापा कम करने के साथ ही शरीर को रोगों से मुक्त बनाए रखने में भी असरदार है। यहां जानें वजन या मोटापा कम करने के लिए कौनसे योगासन (Yoga Asanas) किए जा सकते हैं।
सूर्य नमस्कार
सूर्य नमस्कार, योगा के सबसे प्रसिद्ध आसनों में से एक है। सूर्य नमस्कार का मतलब होता है, सूरज का अभिवादन करना। इस योगासन में 12 योग मुद्राओं को शामिल किया गया है। ये योगासन पूरे शरीर के लिए लाभदायक होता है। सूर्य नमस्कार को 10-15 मिनट तक करना काफी होता है। इससे शरीर में पानी की मात्रा संतुलित रहती है और विषैले तत्व बाहर निकल जाते हैं। इस आसन से शरीर के लगभग हर अंग सक्रिय हो जाता है।
त्रिकोणासन
इस योगासन में अपने दोनों पैरों को फैलाकर हाथों को बाहर की ओर खोलते हैं। फिर सीधे हाथ को धीरे-धीरे नीचे की तरफ सीधे पैर की ओर लाते हैं। अब कमर को नीचे की ओर करते हुए नीचे देखना होता है। इसके बाद सीधी हथेली को जमीन पर रखते हैं। वहीं उल्टे हाथ को ऊपर की ओर ले जाते हैं। यह प्रक्रिया दूसरी तरफ से भी दोहराई जाती है।
यह भी पढ़ें: Yoga Benefits: तनाव से लेकर मोटापा तक… जानें योग से होने वाले 5 फायदे
वीरभद्रासन
योद्धा मुद्रा नाम से मशहूर वीरभद्रासन में आपकी पोजीशन पहाड़ों पर जाने वाली मुद्रा के जैसी होती है। इसमें अपने पैर को पीछे की ओर खींचते हुए दूसरे पैर को आगे कूदने की पोजीशन में बना लें। फिर हाथों को जोड़कर सिर को ऊपर तक से जाएं। अब अपने हाथ को छाती के सामने ले जाते हुए खींचे हुए पैरों को सीधा कर लें। फिर दूसरे पैर को अभी भी 90 डिग्री पर रखें और दोनों हाथों को खींचकर बाहर की तरफ फैला लें।
पूर्वोत्तनासन
इस आसन को करने के लिए पैरों पर बैठकर उन्हें आगे की ओर खींचें। अब अपने हाथों को हिप्स के पीछे ले जाएं और पैरों की तरफ करें। फिर पैरों से शरीर को ऊपर की तरफ उठाएं और सिर को पीछे की तरफ ले जाने की कोशिश करें। यह पोजिसन पुश-अप करने की मुद्रा का ठीक उल्टी होती है। यह आसन से आपकी पीठ, कंधों, हाथ, रीढ़ की हड्डी, कलाई और जंग लगी मांसपेशियों के लिए अच्छा है।
Discussion about this post