NEET MDS 2025 Exam: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्ज़ामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज़ (NBEMS) 19 अप्रैल 2025 को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS 2025) आयोजित करने जा रहा है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा दिवस से जुड़ी कुछ अहम बातों का ध्यान रखने की सलाह दी गई है।
NBEMS द्वारा जारी सूचना बुलेटिन के अनुसार, परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (SD-CBT) के रूप में एक सुरक्षित वातावरण में आयोजित की जाएगी। जरूरत पड़ने पर सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया जाएगा। NBEMS को CBT प्रक्रिया की समीक्षा करने का अधिकार भी सुरक्षित रहेगा।
NEET MDS Admit Card 2025 यहां से करें डाउनलोड
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं। NEET MDS 2025 की परीक्षा 19 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से “कैंडिडेट लॉगिन” पोर्टल में लॉगिन करना होगा। NBEMS ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे अपने एडमिट कार्ड पर दी गई व्यक्तिगत जानकारी और परीक्षा केंद्र से संबंधित विवरण को ध्यानपूर्वक जांच लें। इसके साथ ही, परीक्षा दिवस के दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।
NEET MDS 2025: ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड:
- आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
- “NEET MDS 2025” टैब पर क्लिक करें।
- “कैंडिडेट लॉगिन” लिंक चुनें।
- यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
- स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
- PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड की एक प्रति साथ जरूर रखें।
NEET MDS 2025 एडमिट कार्ड टाइमिंग के अनुसार करें रिपोर्टिंग
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर दिए गए ‘रिपोर्टिंग काउंटर’ पर एडमिट कार्ड में दिए गए समय के अनुसार रिपोर्ट करना होगा। रिपोर्टिंग काउंटर परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले बंद हो जाएगा। विलंब से आने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी, भले ही वे परिसर में पहुंच गए हों।
परीक्षा केंद्र का लोकेशन पहले ही देख लें
एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का पूरा पता और Google मैप लोकेशन दिया गया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एक दिन पहले परीक्षा केंद्र जाकर लोकेशन की पुष्टि कर लें ताकि परीक्षा वाले दिन देरी न हो।
यह भी पढ़ें: Yoga for Cervical: सर्वाइकल के उपचार में प्रभावशाली हैं ये 3 योग
केवल एडमिट कार्ड धारकों को मिलेगी एंट्री
परीक्षा केंद्र परिसर में केवल उन्हीं उम्मीदवारों को प्रवेश मिलेगा जिनके पास वैध एडमिट कार्ड और ज़रूरी दस्तावेज़ होंगे। परिजन या मित्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उम्मीदवारों को अब परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड का कलर प्रिंटआउट ले जाना होगा। ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटआउट स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
प्रवेश केंद्र पर होगा बारकोड/QR कोड स्कैनिंग
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय अपना एडमिट कार्ड और ID प्रूफ बारकोड/QR कोड स्कैनर के सामने दिखाना होगा। इसके बाद उन्हें निर्धारित लैब नंबर की जानकारी दी जाएगी।
इन दस्तावेजों को साथ लाना अनिवार्य
- बारकोड/QR कोड युक्त प्रिंटेड एडमिट कार्ड
- इनमें से कोई एक वैध सरकारी फोटो पहचान पत्र (मूल एवं वैध) —
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर ID
- पासपोर्ट
- आधार कार्ड (फोटो सहित)
ई-आधार या ई-पैन कार्ड लाने की स्थिति में वह उच्च गुणवत्ता वाला रंगीन प्रिंटआउट होना चाहिए, जिसमें फोटो स्पष्ट हो।
केंद्र पर कड़ी सुरक्षा, ये वस्तुएं लाना सख्त मना
- किसी भी प्रकार की स्टेशनरी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ (मोबाइल, ब्लूटूथ, वॉच, इत्यादि)
- आभूषण, खाद्य सामग्री, बोतलें आदि
- धार्मिक प्रतीक से जुड़ी वस्तुएं केवल जांच के बाद ही अंदर ले जाने की अनुमति दी जाएगी
कोई भी निषिद्ध वस्तु मिलने पर उम्मीदवार के खिलाफ अनुचित साधनों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
बायोमेट्रिक और फोटोग्राफ वेरिफिकेशन होगा जरूरी
उम्मीदवारों के फिंगर बायोमेट्रिक और तस्वीरें परीक्षा केंद्र पर पंजीकरण के समय, ब्रेक में और परीक्षा के दौरान ली जाएंगी। फेस ID को एडमिट कार्ड में अपलोड की गई फोटो से मिलाया जाएगा। किसी भी तरह का मिसमैच परीक्षा में बैठने से रोक सकता है।
परीक्षा केंद्र पर यह भी जान लें:
- कोई पेन, पेंसिल या रफ पेपर नहीं दिया जाएगा।
- इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की अनुमति नहीं है।
- परीक्षा के दौरान किसी भी तकनीकी समस्या की स्थिति में पूरा समय दिया जाएगा।
- कोई समस्या होने पर हाथ उठाकर इनविजीलेटर को सूचित करें।
NBEMS ने उम्मीदवारों से इन सभी निर्देशों का पालन करने की अपील की है ताकि परीक्षा प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी बनी रहे।
Discussion about this post