Karela Juice Benefits: करेला, जिसे देखकर बच्चे तो क्या बड़े भी मुंह बनाने लगते हैं वह आपकी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है… शायद ये आप नहीं जानते। करेले का सेवन आपके शरीर और स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है।
यदि आप मोटापे या फिर शुगर के मरीज हैं तो करेला आपके लिए वरदान है। करेले का जूस निकालकर यदि आप उसका सेवन करते हैं तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है।
करेले का जूस ना केवल आपके शरीर में मौजूद हानिकारक तत्वों को अच्छे से डिटॉक्स कर बाहर निकालता है, बल्कि यह आपके वजन को भी कंट्रोल करता है। भले ही करेले का जूस पीने में कड़वा है, लेकिन यह आपके इम्यून सिस्टम को और मजबूत बनाता है। इसकी वजह से आसानी से छोटी मोटी बीमारियां आपसे कोसों दूर रहेंगी। आज हम आपको बताएंगे करेले के जूस के कुछ फायदे।
1. मधुमेह के लिए वरदान
करेले का जूस हमेशा से ही मधुमेह के रोगियों के लिए फायदेमंद साबित होता है। डॉक्टर भी इसे मानते हैं। दरअसल, करेले में नेचुरल इंसुलिन होता है, जिसे पॉलीपेप्टाइड कहा जाता है। करेले का जूस निकालकर पीने से रोगी का ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रखने में मदद मिलती है।
2. लिवर और इम्यूनिटी के लिए अच्छा
करेले के जूस में मोमोर्डिका चाररेंटिया नाम का एक तत्व होता है, जो एक तरह से एंटी आक्सीडेंट का काम करता है। करेले का जूस पीने से आपकी आंते और लिवर साफ होता है, जिससे आपका लिवर मजबूत और पाचन शक्ति अच्छी हो जाती है।
इसके साथ ही करेले में विटामिन-सी भरपूर मात्रा होती है। यह शरीर को कई तरह के वायरल इंफेक्शन से बचाता है। करेले के जूस का रेगुलर सेवन करने से इम्यून सिस्टम स्ट्रॉन्ग बनाता है और छोटी मोटी बीमारी पास नहीं फटकती।
3. मोटापा कम करने में सहायक
करेले का जूस मोटापा कम करने में बहुत मदद करता है। चूंकि करेले में कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है, इसलिए इसे पीने से कैलोरी कंट्रोल में रहती है और वजन नहीं बढ़ता है। करेले का जूस पीने से बॉडी डिटॉक्स होती है। इससे वेट कंट्रोल में रहता है।
4. स्किन में बढ़ाता है ग्लो
करेले का जूस आपके पूरे शरीर के लिए किसी अमृत से कम नहीं है। करेले के जूस का सेवन करने से आपकी त्वचा में निखार आता है। दरअसल, करेले में मौजूद तत्व आपके खून को भी साफ करते हैं। फुल बॉडी डीटॉक्स होने की वजह से आपकी त्वचा पहले से भी ज्यादा निखर जाती है।
Discussion about this post