दवाओं के कॉकटेल पर केंद्र सरकार ने कैंची चला दी है। क्या आप जानते हैं कि दवाओं का कॉकटेल होता क्या है। दवाओं के कॉकटेल का मतलब है कि कई तरह की दवाओं को एक बनाकर नए नाम से बेचना। जैसे किसी को दर्द और बुखार है तो डॉक्टर इसके लिए दो दवाइयां लिखते हैं मेफेनामिक एसिड और पैरासिटामोल। अब कई कंपनियों इन दोनों दवाओं को एक साथ एक निश्चित मात्रा में मिलाकर एक अलग नाम से बेचती है। इस तरह के दवाओं को फिक्स डोज कॉम्बिनेशन कहा जाता है।
भारतीय बाजार में इस तरह की हजारों दवाएं हैं। भारत सरकार की एक्सपर्ट कमिटी ने इनमें से 156 कॉम्बिनेशन दवाओं पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी क्योंकि इन दवाइयों से मानव शरीर पर हानिकारक प्रभाव पड़ रहा था। सरकार ने 12 अगस्त 2025 को जारी राजपत्र में इन कॉम्बिनेशन दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें से कई दवाओं के बारे में यहां हम सिलसिलेवार सूचना दे रहे हैं।
drugs-banned-in-the-country
Discussion about this post