Delhi Ayushman Card: भाजपा ने दिल्ली चुनाव के दौरान केंद्र की आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) को लेकर ऐलान किया था कि सरकार बनने के बाद दिल्ली की जनता को 10 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त दिया जाएगा।
अपने वादे पर खरे उतरते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Delhi CM Rekha Gupta) ने शपथ ग्रहण के चंद घंटों बाद अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में इस ऐलान पर अपनी मोहर लगा दी है। अब दिल्ली की जनता भी जन आरोग्य योजना का लाभ उठा सकेगी। बता दें कि दिल्ली में अब तक आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं है। पूर्व की केजरीवाल सरकार ने इस योजना को लागू नहीं किया था।
वहीं, अब मोदी सरकार की ओर से दिल्ली में आयुष्मान योजना को लेकर ट्रेनिंग शुरू हो गई है। दिल्ली में कैसे लोगों का आयुष्मान कार्ड (Delhi Ayushman Card) बनेगा उसके लिए दिल्ली सरकार के अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है।
दिल्ली वालों का डबल फायदा
आयुष्मान कार्ड धारक को हर साल 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त दिया जाता है। कार्ड धारक, अपना इलाज किसी भी रजिस्टर्ड अस्पताल में करा सकते हैं, जिसका पूरा खर्च सरकार उठाती है। इसमें 5 लाख का हैल्थ कवरेज दिल्ली सरकार और 5 लाख केंद्र सरकार की तरफ से मिलेगा। यानी कि बाकी देश में जहां आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज दिया जाता है, वहीं दिल्लीवासियों को 5 लाख का डबल यानी 10 लाख का मुफ्त इलाज मिलेगा।
कैसे बनेगा आयुष्मान कार्ड?
इस योजना का लाभ उठाने और आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सरकार ने कुछ नियम तय किए हैं। साल 2011 की जनगणना के मुताबिक इसमें लोगों को शामिल किया गया है। जिसकी सूची PMJAY की वेबसाइट पर उपलब्ध है। जहां जाकर आप अपना नाम चेक कर सकते हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अगर आप भी पात्र हैं और इसको बनवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाना होगा। ये सेंटर आपके नजदीकी अस्पताल या फिर किसी कैफे में हो सकता है। पात्र होने पर आपको दस्तावेज देने होते हैं। जिनका वेरिफिकेशन किया जाता है, जिसके बाद ही कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: UP Health Budget: स्वास्थ्य क्षेत्र को संवारने की कोशिश, बेहतर होंगे अस्पताल
ऑनलाइन कैसे बनेगा कार्ड?
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मोबाइल के प्ले स्टोर से पीएम -जेएवाई या आयुष्मान एप डाउनलोड करें या गूगल से
https://beneficiary.nha.gov.in से क्लिक कर लॉगिंन करें, उसके बाद आयुष्मान ऐप में लॉगिन पर जाए Beficiary विकल्प
चुनें अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी डालकर लॉगिन करें।
फिर आपके सामने एक नई स्क्रीन खुल जाएगी, आपको स्कीम में पीएमजेएवाई चुनना है, अगले बॉक्स में राज्य, सब स्कीम, जिला चुनना होगा। आखिरी बॉक्स में आपको सर्च बाइ में आधार नंबर, फैमिली आईडी या पीएमजेएवाई आईडी में से एक चुनना है।
जैसे ही आप आधार नंबर पर डालेंगे, अगर आपका नाम सूची में है तो पूरे परिवार की जानकारी सामने आ जाएगी। जिसका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, उसके नाम के आगे e-KYC status में Unidentified लिखा दिखेगा। जिसका आधार कार्ड नहीं बना है, उसके नाम के सामने एक्शन वाले कॉलम में क्लिक करें। यहां जरूरी जानकारी भरकर आप कार्ड बनवा सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट हैं जरूरी?
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड या परिवार पहचान पत्र (PPP ID)
- मोबाइल नंबर
- पात्रता सूची में नाम
- जाति प्रमाण पत्र (अगर आरक्षित वर्ग से हैं तो)
- आय का प्रमाण पत्र
- परिवार के मौजूदा स्टेटस से जुड़े दस्तावेज
परिवार के कितने सदस्य बनवा सकते हैं कार्ड?
आयुष्मान योजना के तहत एक परिवार के सभी सदस्य लाभ ले सकते हैं। इसमें माता-पिता, पति-पत्नी और बच्चों के अलावा किसी प्रकार की सदस्य संख्या की सीमा नहीं है। मतलब, परिवार के सभी लोग इस योजना का फायदा ले सकते हैं। बर्शतें इसके लिए आप पात्र हों। 2011 की जनगणना के आधार इस योजना में गरीब, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को ऐड किया गया है।
किन लोगों का नहीं बन सकता आयुष्मान कार्ड?
सरकारी नियमों के अनुसार, ईएसआईसी, यानी एम्पलाई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन का लाभ लेने वाले, वे लोग जिनका पीएफ कटता है, जो लोग सरकारी नौकरी करते हैं, जो टैक्स भरने की कैटेगरी में आते हैं वे लोग आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा सकते।
Discussion about this post