NIRF Ranking 2025: शिक्षा मंत्रालय ने मेडिकल कॉलेजों की राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग रूपरेखा (NIRF) 2025 जारी कर दी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने “इंडिया रैंकिंग्स 2025” की घोषणा की।
इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार, सचिव (उच्च शिक्षा) डॉ. विनीत जोशी, एआईसीटीई चेयरमैन प्रो. टी.जी. सीताराम, प्रो. अनिल सहस्रबुद्धे तथा एनबीए सदस्य सचिव डॉ. अनिल कुमार नासा सहित कई संस्थानों के कुलपति और निदेशक मौजूद रहे।
राष्ट्रीय रैंकिंग 2025 में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली ने 91.80 अंक प्राप्त कर एक बार फिर पहला स्थान हासिल किया है। एम्स 2018 से लगातार मेडिकल श्रेणी में शीर्ष पर है। वहीं ओवरऑल कैटेगरी में एम्स को इस बार 8वां स्थान मिला है।
दिल्ली, चंडीगढ़, तमिलनाडु और कर्नाटक के संस्थानों का दबदबा
NIRF 2025 की टॉप-10 सूची में दिल्ली, चंडीगढ़, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और पुडुचेरी के प्रतिष्ठित संस्थान शामिल हुए हैं। इसमें पीजीआईएमईआर चंडीगढ़, क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर, और जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पुडुचेरी) भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में Fortis की बड़ी पहल, 200-बेड वाला मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल लीज़ पर लिया
शीर्ष 10 मेडिकल कॉलेज (NIRF 2025)
- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली – 91.80
- पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ – 82.58
- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, तमिलनाडु – 76.48
- जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER), पुडुचेरी – 73.30
- संजय गांधी पीजीआई, उत्तर प्रदेश – 70.09
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), उत्तर प्रदेश – 70.05
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज़ (NIMHANS), बेंगलुरु – 69.77
- किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), उत्तर प्रदेश – 68.77
- अमृता विश्व विद्यापीठम, तमिलनाडु – 68.52
- कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल (कर्नाटक) – 68.05
शीर्ष 50 संस्थानों में जगह बनाने वाले प्रमुख मेडिकल कॉलेज
- दिल्ली के मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज, वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज़ और जामिया हमदर्द।
- कर्नाटक के एम.एस. रामैया मेडिकल कॉलेज, जेएसएस मेडिकल कॉलेज, सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज।
- तमिलनाडु के सेवाथा इंस्टीट्यूट, एसआरएम इंस्टिट्यूट, श्रीरामचंद्रा इंस्टिट्यूट और पीएसजी मेडिकल कॉलेज।
- महाराष्ट्र के दत्ता मेघे इंस्टीट्यूट और डीवाई पाटिल विद्यापीठ।
- ओडिशा के किट और शिक्ष ‘ओ’ अनुसंधान।
- गुजरात के बी.जे. मेडिकल कॉलेज और गुजरात कैंसर रिसर्च इंस्टिट्यूट।
शिक्षा गुणवत्ता और शोध पर आधारित मूल्यांकन
NIRF रैंकिंग संस्थानों के शिक्षण, अधिगम एवं संसाधन, शोध एवं पेशेवर व्यवहार, स्नातक परिणाम, आउटरीच और समावेशिता, तथा धारणा (Perception) जैसे मानकों के आधार पर की जाती है। इस बार भी मेडिकल शिक्षा और शोध के क्षेत्र में एम्स दिल्ली ने अन्य संस्थानों से बेहतर प्रदर्शन किया है।
Discussion about this post