Blackbuck Award 2025: मेडिकल डायलॉग्स द्वारा नेशनल मेडिकल फोरम के सहयोग से आयोजित ब्लैकबक मेडिकल रिसर्च अवार्ड्स 2025 का आयोजन रविवार, 10 अगस्त को होटल द ललित, नई दिल्ली में भव्य रूप से किया गया।
इस अवसर पर 44 शोधकर्ताओं और संस्थानों को भारतीय चिकित्सा विज्ञान में उनके मौलिक शोध और नवाचारपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
दुर्लभ और सुंदर भारतीय मृग के नाम पर रखे गए ब्लैकबक अवार्ड्स (Blackbuck Award 2025) चिकित्सा शोधकर्ताओं की दृढ़ता, अनुकूलनशीलता और लचीलापन (Flexibility) के प्रतीक माने जाते हैं। आयोजकों ने बताया कि अनेक शोधकर्ताओं ने वित्त पोषण की कमी, नियामक अड़चनों और संस्थागत चुनौतियों के बावजूद उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।
100+ उच्च गुणवत्ता पंजीकरण
अवार्ड्स के दूसरे संस्करण (Blackbuck Award 2025) में देशभर से 100 से अधिक उच्च-गुणवत्ता वाले पंजीकरण प्राप्त हुए। एक स्वतंत्र निर्णायक मंडल द्वारा गहन मूल्यांकन के बाद विभिन्न श्रेणियों पायनियर रिसर्चर अवार्ड, राइजिंग रिसर्चर अवार्ड, स्टेलर रिसर्च रिकॉग्निशन और ट्रेलब्लेज़र अवार्ड में विजेताओं का चयन किया गया। विजेताओं में एम्स, पीजीआईएमईआर, आईसीएमआर, अपोलो हॉस्पिटल्स, मेदांता जैसे अग्रणी संस्थानों के शोधकर्ता शामिल थे।
यह भी पढ़ें: 250 MBBS सीटों के लिए 900 बेड और 2000 ओपीडी अनिवार्य: स्वास्थ्य राज्य मंत्री
गणमान्य हस्तियों की मौजूदगी में सम्मान
अवार्ड समारोह में प्रो. डॉ. महेश वर्मा (कुलपति, जीजीएसआईपीयू), डॉ. बी. श्रीनिवास (स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक), प्रो. डॉ. अशोक पुराणिक (कार्यकारी निदेशक, एम्स गुवाहाटी) और डॉ. अनिल गोयल (कार्यकारी सदस्य, दिल्ली मेडिकल काउंसिल) जैसी प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रहीं। शाम के सत्र में एनबीईएमएस और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के अध्यक्ष डॉ. अभिजात शेठ ने मुख्य भाषण दिया। उनके साथ हर्ष मल्होत्रा (राज्य मंत्री, कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय) भी मंच पर उपस्थित रहे।
मेडिकल रिसर्च समिट 2025 का आयोजन
अवार्ड समारोह (Blackbuck Award 2025) के साथ-साथ मेडिकल रिसर्च समिट 2025 भी आयोजित हुआ। इसमें क्लिनिकल ट्रायल्स को व्यवहार में लाने, रिसर्च में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग और मेडिकल पब्लिकेशन के बदलते परिदृश्य जैसे विषयों पर विशेष सत्र हुए। वक्ताओं में देशभर के डीन, विभाग प्रमुख, जर्नल संपादक और अनुसंधान प्रमुख शामिल थे।
मेडिकल डायलॉग्स का दृष्टिकोण
मेडिकल डायलॉग्स के अध्यक्ष डॉ. प्रेम अग्रवाल ने कहा कि ब्लैकबक अवार्ड्स (Blackbuck Award 2025) के साथ, हमने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान को वह सुर्खियां दिलाई हैं, जिसका वह सही मायने में हकदार है। हमें गर्व है कि हम स्वास्थ्य सेवा के भविष्य को आकार देने वाली स्थापित और उभरती हुई दोनों तरह की शोध प्रतिभाओं को सम्मानित कर रहे हैं।
Discussion about this post