Anti-Ragging Day: रैगिंग के खिलाफ देशभर के चिकित्सा एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में एक सशक्त जागरूकता अभियान की शुरुआत करते हुए राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC) ने सभी मेडिकल कॉलेजों को निर्देश जारी किया है कि 12 अगस्त को ‘रैगिंग-रोधी दिवस’ और 12 से 18 अगस्त के बीच ‘रैगिंग-रोधी सप्ताह’ का आयोजन किया जाए। इस कदम का उद्देश्य संस्थानों में रैगिंग की घटनाओं को जड़ से खत्म करना और छात्रों में जागरूकता को बढ़ाना है।
यह पहल विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा वर्ष 2023 में लिए गए एक महत्वपूर्ण निर्णय का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत हर साल 12 अगस्त को ‘रैगिंग-रोधी दिवस’ (Anti-Ragging Day) और उसके बाद एक सप्ताह तक ‘रैगिंग-रोधी सप्ताह’ मनाया जाता है।
NMC की अपील: सभी संस्थान करें नियमों का पालन
NMC द्वारा गुरुवार को जारी सार्वजनिक नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि UGC ने रैगिंग पर रोक लगाने के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों हेतु कड़े दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन सभी संस्थानों के लिए अनिवार्य है। इसमें सतत निगरानी तंत्र (Monitoring Mechanism) की व्यवस्था भी शामिल है जिससे रैगिंग की घटनाओं को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें: Robotic Surgery in Himachal: अटल सुपर स्पेशलिटी में पहली बार रोबोट करेगा ऑपरेशन
जागरूकता के लिए कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं
UGC द्वारा 22 जुलाई को जारी एक परामर्श पत्र के अनुसार, सभी संस्थानों से आग्रह किया गया है कि वे निम्नलिखित रचनात्मक एवं शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन करें:
- नारा लेखन प्रतियोगिता
- निबंध लेखन
- पोस्टर मेकिंग
- लोगो डिजाइनिंग
- नुक्कड़ नाटक
- वाद-विवाद प्रतियोगिता
- फोटोग्राफी और लघु वीडियो निर्माण
प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर प्रोत्साहित करने की भी सिफारिश की गई है।
सोशल मीडिया व डिजिटल प्लेटफॉर्म का प्रयोग
रैगिंग के प्रति व्यापक जन-जागरूकता फैलाने हेतु आयोग ने सोशल मीडिया अभियानों को भी सक्रिय रूप से अपनाने की सलाह दी है। इसमें संस्थान प्रमुखों द्वारा दिए गए वीडियो संदेश, रैगिंग-रोधी (Anti-Ragging Day) लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग, और ‘सेल्फी कॉर्नर’ जैसी रचनात्मक पहल शामिल हैं। साथ ही छात्रों को डिजिटल पोस्टर, रील्स और वीडियो प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।
UGC वेबसाइट पर उपलब्ध हैं जागरूकता वीडियो
UGC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रैगिंग विरोधी (Anti-Ragging Day) जागरूकता वीडियो अपलोड किए हैं, जिनका उपयोग संस्थानों में किया जा सकता है। इन वीडियो का उद्देश्य छात्रों को रैगिंग के खिलाफ शिक्षित करना और इस सामाजिक बुराई के दुष्प्रभावों से अवगत कराना है।
उद्देश्य: भयमुक्त और सौहार्दपूर्ण वातावरण
NMC और UGC की यह संयुक्त पहल छात्रों को एक सुरक्षित, सम्मानजनक और सहयोगी शैक्षणिक वातावरण प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आयोगों का मानना है कि रैगिंग (Anti-Ragging Day) के खिलाफ सामूहिक प्रयासों से ही इस गंभीर समस्या को जड़ से समाप्त किया जा सकता है।
सार्वजनिक सूचना देखने के लिए नीचे दी गई PDF फाइल देखें…
Public-Notice-dt-06-08-2025-Anti-Ragging-Day
Discussion about this post