Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के बोइंग 787 विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से न सिर्फ सैकड़ों यात्रियों की जान गई, बल्कि इस दर्दनाक हादसे में कई मेडिकल स्टूडेंट्स भी इसकी चपेट में आ गए। हादसा मेघानी नगर क्षेत्र के पास हुआ, जहां बीजे मेडिकल कॉलेज की सात इमारतें इस दुर्घटना की जद में आ गईं।
प्रत्यक्षदर्शी सुनीता बेन ने बताया कि हादसा (Ahmedabad Plane Crash) उनके घर से महज 50 मीटर की दूरी पर हुआ। टेक-ऑफ के सिर्फ 38 सेकंड बाद जोरदार आवाज के साथ विमान क्रैश हो गया, जिससे पूरा इलाका दहल उठा। “आवाज इतनी तेज थी कि खिड़कियों के शीशे टूट गए और लोग घर छोड़कर भागने लगे,” उन्होंने कहा।
बीजे मेडिकल कॉलेज में मची तबाही
हादसे (Ahmedabad Plane Crash) का सबसे बड़ा असर बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल और कैंपस पर देखने को मिला। विमान सबसे पहले एक पेड़ से टकराया और फिर 50 मीटर दूर जाकर हॉस्टल नंबर 1 की बिल्डिंग से जा टकराया, जिससे उसकी पहली मंजिल ध्वस्त हो गई। इसके अलावा हॉस्टल नंबर 2 में कई छात्र घायल हुए क्योंकि हादसे के तुरंत बाद विमान का जेट फ्यूल करीब 200 मीटर तक फैल गया, जिससे आग फैलने का खतरा और बढ़ गया।
मेस में खाना खा रहे थे 60 छात्र
विमान का टेल कॉलेज की दो मंजिला मेस पर गिरा, जहां उस समय करीब 60 छात्र लंच कर रहे थे। मेस में दोपहर 1 से 1:30 बजे तक लंच का समय होता है और उसी दौरान यह हादसा हुआ। वहां मौजूद कई छात्रों को गंभीर चोटें आईं और कई मलबे में दब गए।
यह भी पढ़ें: Dr. Reddy’s लैब से 2 करोड़ की सेमाग्लूटाइड चोरी का भंडाफोड़, 8 गिरफ्तार
Ahmedabad Plane Crash: 15 वर्षीय छात्र की मौत
हादसे में 15 वर्षीय छात्र आकाश पाटनी की भी मौत हो गई। वह मेस के पास ही खड़ा था जब विमान का तेल फैलने के कारण वह आग की चपेट में आ गया।
विमान के हिस्से अब भी बिखरे
हादसे के बाद बीजे मेडिकल हॉस्टल के अलग-अलग ब्लॉक्स में विमान के हिस्से बिखरे हुए हैं। एक ब्लॉक में विमान का आगे का पहिया फंसा मिला, तो दूसरे ब्लॉक की दीवार को तोड़ता हुआ उसका मध्य भाग अटका हुआ है। हॉस्टल के कैंपस के बीच स्थित एक मंदिर के पास नीम के पेड़ के नीचे विमान का लगेज पड़ा मिला, जिसमें बच्चों के खिलौने और अन्य निजी सामान बिखरे मिले।
10 मेडिकल छात्रों की हुई मौत
अब तक की पुष्टि के अनुसार, हादसे में 10 मेडिकल छात्रों के शवों की पहचान हो चुकी है। कॉलेज प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। हालांकि मलबा हटाने का काम अभी भी जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है।
सरकारी प्रतिक्रिया और जांच शुरू
राज्य सरकार और DGCA ने इस भीषण विमान हादसे (Ahmedabad Plane Crash) की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों के लिए नि:शुल्क इलाज की घोषणा की है।
Discussion about this post