Dr. Reddy’s: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में फार्मा सेक्टर की एक बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई है। डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के पीडिभीमावरम स्थित स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (SEZ) यूनिट से करीब 2 करोड़ रुपये मूल्य की सेमाग्लूटाइड पाउडर चोरी के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपितों में फार्मा कंपनी के वर्तमान और पूर्व कर्मचारी शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, जिन आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें फॉर्म्युलेशन प्लांट का एक मौजूदा कर्मचारी, गोदाम विभाग का पूर्व कर्मचारी और छह अन्य शामिल हैं, जिन्होंने मिलकर इस हाई-वैल्यू API को चुराया और ब्लैक मार्केट में बेच दिया।
क्या है सेमाग्लूटाइड?
सेमाग्लूटाइड एक महंगा और अत्यधिक मांग वाला एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रेडिएंट (API) है, जिसका उपयोग डायबिटीज़ और वजन घटाने की दवाओं – जैसे ओजेम्पिक (Ozempic) और वेगोवी (Wegovy) – में किया जाता है।
खाद्य डिलीवरी बॉक्स में करते थे तस्करी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने चुराए गए सेमाग्लूटाइड को फूड डिलीवरी कंटेनरों में पैक कर फैक्ट्री से बाहर ले जाया ताकि शक न हो। इसके बाद इसे मुंबई और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में अनाधिकृत खरीदारों को बेचा गया। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि चोरी कई बार की गई थी और कई किलोग्राम API पहले ही तस्करी के जरिये बाहर पहुंच चुका था।
यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: सभी शव के पोस्टमार्टम पूरे, 10 मेडिकल स्टूडेंट की भी हुई पहचान
कंपनी की आंतरिक जांच के बाद खुलासा
डॉ. रेड्डीज (Dr. Reddy’s) लैब की आंतरिक ऑडिट और इन्वेंट्री चेक के दौरान इस चोरी की बात सामने आई। इसके बाद कंपनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस गिरोह को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधिकारी का बयान
जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, “फॉर्म्युलेशन यूनिट में काम करने वाला एक कर्मचारी और गोदाम का पूर्व कर्मचारी इस गिरोह के मुख्य साजिशकर्ता थे। इनके साथ छह अन्य लोगों ने मिलकर यह संगठित चोरी की। API को फूड पैकेजिंग में छिपाकर बाहर भेजा जाता था।”
Dr. Reddy’s की कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं
घटना पर अब तक डॉ. रेड्डीज (Dr. Reddy’s) लैबोरेटरीज की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, उद्योग जगत के जानकारों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं हाई-वैल्यू API निर्माण इकाइयों में सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था की गंभीर खामियों को उजागर करती हैं।
फार्मा इंडस्ट्री में हलचल
इस मामले से फार्मा इंडस्ट्री, खासकर GLP-1 एगोनिस्ट API उत्पादन से जुड़ी कंपनियों में चिंता बढ़ गई है। सेमाग्लूटाइड की वैश्विक मांग बहुत अधिक है और यह पूरी दुनिया में प्रीमियम दामों पर बेचा जाता है। पुलिस फिलहाल मामले की गहराई से जांच कर रही है और आगे और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।
Discussion about this post