NEET PG 2025 Exam: सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) द्वारा दायर आवेदन को स्वीकार करते हुए नीट पीजी 2025 परीक्षा को 3 अगस्त 2025 तक स्थगित करने की अनुमति दे दी है।
यह फैसला परीक्षा (NEET PG 2025) को एकल पाली (सिंगल शिफ्ट) में आयोजित करने के लिए जरूरी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
पहले 15 जून को होनी थी परीक्षा
नीट पीजी 2025 (NEET PG 2025) की परीक्षा पहले 15 जून को आयोजित होनी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के उस निर्देश के बाद, जिसमें परीक्षा को एक ही शिफ्ट में कराने की बात कही गई थी, एनबीई को अपनी रणनीति बदलनी पड़ी। कोर्ट ने यह भी कहा कि दो पालियों में परीक्षा करवाना निष्पक्षता के सिद्धांत के खिलाफ है।
कोर्ट ने कहा- समान अवसर जरूरी
पिछले आदेश में सुप्रीम कोर्ट की बेंच (न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, संदीप मेहता और एनके अंजारिया) ने कहा था, “दो शिफ्ट में प्रश्न पत्रों के स्तर में अंतर हो सकता है, जिससे सभी अभ्यर्थियों को समान अवसर नहीं मिलता। परीक्षा को एकल शिफ्ट में कराना जरूरी है।”
NEET PG 2025 के लिए अब 3 अगस्त की तारीख तय
एनबीई ने इस निर्देश के बाद सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन दायर कर परीक्षा की तारीख (NEET PG 2025) 3 अगस्त 2025 तय करने की अनुमति मांगी थी। यह तिथि एनबीई के तकनीकी साझेदार टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) द्वारा दी गई earliest possible date है। सुप्रीम कोर्ट की बेंच जिसमें न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मासिह शामिल थे, ने इसे मंजूरी दे दी।
यह भी पढ़ें: MBBS-BAMS कोर्स को लेकर डॉक्टरों में गुस्सा, स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखा विरोध पत्र
दो शिफ्ट के बजाय एकल पाली में परीक्षा, नई चुनौतियाँ
एनबीई ने बताया कि पहले परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जानी थी, लेकिन अब एक ही शिफ्ट में करीब 2.70 लाख छात्रों के लिए परीक्षा केंद्रों, कंप्यूटर, नेटवर्क, और सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं की आवश्यकता होगी, जिसमें समय लगेगा।
इसके लिए 1000+ केंद्रों की बुकिंग, तीन-स्तरीय पावर बैकअप, सुरक्षा उपाय, तकनीकी स्टाफ, इनविजिलेटर्स, मॉक टेस्ट और ड्राई रन जैसी व्यवस्थाएं करनी होंगी।
आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू होगी
एनबीई ने कोर्ट को बताया कि परीक्षा की तारीख स्थगित होने के बाद आवेदन प्रक्रिया को फिर से खोला जाएगा, ताकि उम्मीदवार अपनी पसंद का परीक्षा शहर चुन सकें। इसके बाद ही उम्मीदवारों को परीक्षा शहर की जानकारी कम से कम दो हफ्ते पहले और एडमिट कार्ड चार दिन पहले उपलब्ध कराया जाएगा।
सुरक्षा और पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता
एनबीई ने कहा कि नीट पीजी एक हाई-स्टेक्स परीक्षा है, जिसमें पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखना आवश्यक है। इसके लिए सुरक्षा एजेंसियों की सहायता, सुरक्षा सॉफ्टवेयर, एंटी-चीटिंग उपाय और नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर की टेस्टिंग अनिवार्य है।
Discussion about this post